गुवाहाटी। राजस्थान के चुरू जिले मे सुजानगढ़- सीकर रोड स्थित मींगणा गांव में स्थित खेजड़ी वाले बालाजी की गुवाहाटी सेवा समिति के सौजन्य से माछखुवा स्थित आईटीए सेंटर में बालाजी की भजन संध्या के पश्चात होली धमाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्य क्रम लगातार 48 वर्षों से संपन्न होता आ रहा है। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित और आरती के साथ हुआ। समिति के अध्यक्ष रामेश्वर गहलोत ने पूजा अर्चना की एवं कार्यक्रम के सभी प्रायोजकों को दुपट्टा व बालाजी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आठ मिनट में संपूर्ण रामायण की जीवंत झांकी नृत्य के द्वारा प्रस्तुत करना था। इसके अलावा सुजानगढ़, डेगाना, जोधपुर आदि से आए गायक कलाकारों द्वारा चंग धमाल पर लोकगीत प्रस्तुत किए गए एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरुण अग्रवाल ने किया।
!->
खेजड़ी वाले बालाजी की भजन संध्या व होली धमाल कार्यक्रम संपन्न
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें