गुवाहाटी। गांधी बस्ती स्थित शुभम एलाईट की कल्चरल कमेटी ने तीन दिवसीय होली कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें राजस्थान से आए गायक अभिषेक मिश्रा ने होली चंग धमाल गीतों की धुन पर सबको नचा दिया। कल्चरल कमेटी के सदस्यों ने भी चंग धमाल प्रस्तुत कर होली का आनंद लिया। कार्यक्रम के संयोजक सुरेंद्र गोलछा (दौलत) ने बताया कि आगामी 24 मार्च को समिति के प्रांगण में होलिका दहन एवं 25 मार्च को होली रंग उत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम मे समन्वयक अजय तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश सुराना, सह कोषाध्यक्ष गौरव देवड़ा एवम सह संयोजक मधुवन यादव ने सक्रिय सहयोग दिया। गौरतलब है कि शुभम एलाईट कल्चरल समिति इस कार्यक्रम को गत 7 सालों से करती आ रही है।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें