इस साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें मात्र 2 महीने से भी कम का समय बचा है। हालांकि, इससे पहले पीएम मोदी की काम की चर्चा देश भर में हो रही है और इसका हलिया सबूत भी आंकड़ों की मदद से देखने को मिला है। हाल ही में इप्सोस इंडियाबस ने फरवरी 2024 के दौरान पीएम अप्रूवल रेटिंग सर्वे का डेटा जारी किया है। नए डेटा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में 75 फीसदी अंक हासिल किए हैं। ये अपने काम को संभालने के दौरान पिछले साल सितंबर में 65 फीसदी अप्रूवल रेटिंग से ज्यादा है।
देश भर के लोगों ने काम की वजह से जहां पीएम मोदी को 75 फीसदी अंक दिया है। वहीं देश के कुछ शहरों और समूहों ने पीएम मोदी को उनके प्रदर्शन के लिए और ज्यादा अंक दिए हैं। इनमें उत्तरी भारत के लोगों ने 92 प्रतिशत, पूर्वी भारत के लोगों ने 84 प्रतिशत और पश्चिम भारत के लोगों ने 80 प्रतिशत अंक दिए हैं। इस बीच टियर 1 और टियर 3 शहरों ने क्रमश 84 और 80 प्रतिशत अप्रूवल दिया।
Ese Main election hi maat karao
जवाब देंहटाएं