गुवाहाटी. भरलुमुख, शांतिपुर, माछखुवा, कुमारपाडा, आठगांव, फाटाशील आदि अंचल में रोज रोज की भयंकर रूप से यातायात जाम की समस्या से त्रस्त होकर स्थानीय लोग लामबंद होते नजर आ रहे हैं। इस समस्या से निपटने के लिए इन सभी क्षेत्रों को मिलाकर नागरिक समन्वय रक्षा समिति का गठन किया गया है। इस समिति के द्वारा जिला उपायुक्त और लोक निर्माण विभाग के उच्च पदस्थ पदाधिकारी को स्मारक पत्र प्रदान कर जाम की समस्या को चुस्त दुरुस्त करके सामान्य बनाने के लिए अनुरोध किया। मगर अब तक इसका कोई परिणाम न आने के कारण समिति के अध्यक्ष खनेंद्र लाल शर्मा के अलावा समन्वयक अब्दुल अहमद, अविनाश शर्मा, समीक्ष दास के नेतृत्व में आगामी 7 अप्रैल को दोपहर 11:00 बजे भूतनाथ से माछखुवा तक का पथ बंद करके एक घंटे के लिए मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रकट किया जाएगा।







बहुत अच्छी खबर
जवाब देंहटाएं