गुवाहाटी. छत्रीबाड़ी स्थित आसाम माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी महिला समिति के तत्वाधान में गोरजा रा सिंजारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्थानी परंपरा का पर्व गणगौर सिंझारा विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम सह संयोजिका वन्दना बिहानी ने संयोजक मिनाक्षी मिमानी, अध्यक्ष बर्षा सोमानी व सचिव पुष्पा सोनी के साथ पूर्वोत्तर उपाध्यक्ष सीता झवंर, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य सरला काबरा, एवं मुख्य अतिथि संतोष बिनानी को मंचासीन करवाया। तत्पश्चात् भगवान महेश तथा गौरमाता, ईशरजी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा, वंदना कर भोग लगाया गया। उन सभी का स्वागत दुपट्टा एवं उपहार देकर किया गया।संयोजिका मीनाक्षी मिमानी, ऋचा पेडीवाल ने बहुत सुंदर से कार्य संचालन किया। समिति अध्यक्ष ने स्वागत अभिनन्द किया और सालभर के सभी कार्य बताए। मुख्य अतिथि ने भी समिती को धन्यवाद दिया और एक बहुत सुंदर गणगौर का गीत प्रस्तुत किया । समिति सचिव ने आए हुवे सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया ।समाज की बुजुर्ग महिला में तारामणि मोहता, सारदा दम्मानी वहा उपस्थित समिती की सभी पूर्व अध्यक्षा सुलोचना नागोरी, संतोष दम्मानी, संगीता काबरा का भी दुपट्टा व उपहार से सम्मान किया गया। राष्ट्र कार्यकारिणी सदस्या चंचल राठी, तृप्ति बिहानी का भी सम्मान किया गया और पूर्वोत्तर से सिलचर में आयोजित बैठक में दिए गए पुरस्कार सभी को दिए गए। इसके बाद शुरू हुई एक अनूठी प्रतियोगिता जिसमे भारतवर्ष के हर राज्य की बेषभूशा में वहा की संस्कृति को दिखाना था। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया था। इसमें कुल 7 राज्यों के जोड़ो ने भाग लिया निर्णायक के रूप में थी पायल भरतीया और रुचि भजनका। उन्होंने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद सही निर्णय दिया प्रथम माया साबू , अपूर्वा साबू, द्वित्तीय रिमझिम सोमानी, राजलक्ष्मी लढ़ा, तृतीय रीता डागा, खुशबू डागा हुई इन्हे पुरस्कार दिया गया। दोनो जज ने महेश्वरी महिला समिति की बहुत प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया।, इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें समाज की बहने अलग अलग राज्य और वहा की वेषभूषा मेंगीत संगीत पर सामूहिक एवं युगल नृत्य में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की गई। समिति की बहनों द्वारा राजस्थान के पारंपरिक परिधान में बहुत ही आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सभागार पूरा भरा हु़वा था सभी बहनों और बच्चो ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया और जोरदार तालियों से कलाकारों का प्रोत्साहन किया। सभी प्रतिभागियों को समिति द्वारा उपहार दिया गया।कार्यक्रम के बीच दर्शकों को भी प्रश्न पूछे गये और उन्हें भी उपहार दिया गया । कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए लजीज भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में नि वर्तमान अध्यक्ष सरला लाहोटी, समिति सदस्या मंजू बागड़ी, पार्वती बिड़ला , सीमा सोनी,शांता सिंगची, मंजू सोनी, सोभना लड्ढा, बबीता काबरा, सोभा लड्ढा, राधिका सोनी, रिंकू काबरा, ममता धुत ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
!->
Home
Unlabelled
माहेश्वरी महिला समिति ने 'गोरजा रा सिंजारा' कार्यक्रम आयोजित किया
माहेश्वरी महिला समिति ने 'गोरजा रा सिंजारा' कार्यक्रम आयोजित किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें