गुवाहाटी। राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब चंद कोठारी ने तीन दिवसीय असम दौरे में विभिन्न समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं राजनीतिक नेताओं से मिलकर यहां के राजनीतिक हालातो की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन और पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच ने उनके सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें मारवाडी सम्मेलन व मारवाड़ी युवा मंच की सभी शाखाओं के अलावा माहेश्वरी सभा, तेरापंथ सभा, अग्रवाल सभा जैसी समाज की प्रतिनिधि संस्थाओं के अलावा अन्य कई संस्थाओं ने उनका असमिया परंपरा की अनुसार स्वागत किया। गुवाहाटी दौरे का उनका मुख्य उद्देश्य इस लोकसभा चुनाव में व पिछले लोकसभा चुनाव में क्या परिवर्तन आया है। हवा का रूख किधर और क्यों बदल रहा है। इस बात का आकलन करने के लिए ही असम में आए हैं। पूर्वोत्तर में अपनी इस मुहिम की शुरुआत वे असम के गुवाहाटी से की है। इससे पहले दक्षिण के चार राज्यों में भी राजनीतिक चुनावी हालत के आकलन कर चुके हैं।
!->
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें