ढेकियाजुली। लायंस क्लब ऑफ गौहाटी ने अपने सिग्नेचर प्रोजेक्ट गौहाटी लायन आई हॉस्पिटल के तहत ढेकियाजुली में नया विजन सेंटर का उद्घाटन क्लब अध्यक्ष अजय पोद्दार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्लब के सचिव राजेश भूत, अस्पताल के चेयरमैन प्रकाश सिकारिया, महेश शर्मा उपाध्यक्ष (प्रथम), रमेश मल्होत्रा, आनंद अय्यर और स्थानीय जनता भी मौजूद थी। यह विजन सेंटर बी एंड बी आई क्लिनिक के नाम से रखा गया। इसके मालिक स्थानीय उद्यमी और ऑप्टोमेट्रिस्ट (नेत्र रोग विशेषज्ञ) तापस बिस्वास है। ढेकियाजुली सेंटर द्वारा रेफर किए जाने वाले गरीब मरीजों के लिए गौहाटी लायन आई हॉस्पिटल मुफ्त मोतियाबिंद सर्जरी की व्यवस्था करेगा, जिसमें उनके परिवहन की व्यवस्था भी शामिल है। यह नौगांव जिले के रोहा शहर के बाद दूसरा सेंटर है। गौहाटी लायन आई हॉस्पिटल औसतन साढे तीन सौ आंखों की सर्जरी हर महीना और असम में विभिन्न स्थानों पर हर महीने पन्द्रह नेत्र जांच शिविर आयोजित करता है।
!->
लायंस गुवाहाटी ने ढेकियाजुली में नया विजन सेंटर का उद्घाटन किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें