गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शिरोज शाखा का 2024- 25 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह शाखा अध्यक्ष ज्योति डागा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मी जैन को पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया ने नवनिर्वाचित सचिव ख्याति जैन, कोषाध्यक्ष स्वाति अग्रवाल, उपाध्यक्ष (प्रथम) शिक्षा जैन, उपाध्यक्ष (द्वितीय)विनीता जैन उपाध्यक्ष (तृतीय) रिया सिंघानिया और संयुक्त मंत्री भावना सेठी को पद की शपथ दिलाई। मंडलीय उपाध्यक्ष मितेश सुराणा ने कार्यकारणी सदस्योंओ को शपथ दिलाई। इससे पहले मुख्य अतिथि कैलाश काबरा,विशिष्ठ अतिथि हिमशिखर खंडेलिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संजीव गोयल, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव चांडक, मंडलीय उपाध्यक्ष मितेश सुराणा, शाखा अध्यक्ष ज्योति डागा, शाखा सचिव लक्ष्मी जैन ने भगवान गणेश के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। ज्योति डागा के स्वागत भाषण के बाद सचिव लक्ष्मी जैन ने शाखा गतिविधि व कोषाध्यक्ष प्रेरणा मुंदडा ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल की सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मायुमं गुवाहाटी शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष विजीत प्रकाश, अध्यक्ष राहुल शर्मा, प्रियंक जालान, प्रमोद अग्रवाल, सूरज जैन, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के अध्यक्ष हितेश चोपड़ा,बेलतला शिखर शाखा के अध्यक्ष संदीप पोद्दार,नव निर्वाचित अध्यक्ष अविनाश अग्रवाल, समृद्धि शाखा की अध्यक्ष बबीता मित्तल,नव निर्वाचित अध्यक्ष अंजू शर्मा, डिब्रूगढ़ शाखा के विनय गाड़ोदिया, तेजपुर शाखा के पंकज धारीवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की संयोजिका ख्याति जैन तथा संचालन रिया सिंघानिया ने किया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें