गल्लापट्टी श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति की सभा आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गल्लापट्टी श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति की सभा आयोजित

 

दो दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव का विराट रूप से होगा आयोजन


गुवाहाटी। महानगर के गल्लापट्टी श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला में आयोजित की गई। अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यकारिणी समिति की बैठक की जानकारी दी। तत्पश्चात कार्यकारी अध्यक्ष सुनील अजीतसरिया ने दो दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव के संदर्भ में सभा को जानकारी दी इस बैठक में आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई जिसमे कई निर्णय लिए गए। गला पट्टी श्री हनुमान मंदिर में इस वर्ष दो दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव का आयोजन आगामी 22 और 23 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ विराट रूप से आयोजित किया जाएगा।आज की बैठक में स्वर्ण जयंती महोत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी समिति और उप समिति की जानकारी प्रस्तुत की गई तथा परंपरा अनुसार महोत्सव से पूर्व आगामी 20 अप्रैल को गौशाला प्रांगण में कड़ाही और प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।


स्वर्ण जयंती महोत्सव के पहले दिन 22 अप्रैल को कार्यक्रम की शुरुआत सुबह अखंड रामायण से किया जाएगा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा दो दिवसीय स्वयं जयंती महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके पर पिछले 50 वर्षों के गौरवशाली आयोजन से जुड़े पूर्व वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन किया जाएगा। वहीं शाम 6.30 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।


महोत्सव के दूसरे दिन 23 अप्रैल को महाआरती, शोभायात्रा और सिंदूरी बजरंगी समूह द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति के साथ संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। आज आयोजित सभा में निर्णय लिया गया कि महोत्सव के आयोजन हेतु अनुदान संग्रह के समय सभी अनुदान दाताओं को निमंत्रण के साथ पंचांग और बाबा की ध्वजा प्रसाद स्वरूप दी जाएगी। हनुमान जन्मोत्सव के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। स्वर्ण जयंती महोत्सव समिति के जनसंपर्क अधिकारी विवेक सांगानेरिया ने बताया कि आज आयोजित बैठक में अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार अजीतसरिया, सचिव विकास अग्रवाल (सीए), उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष संजय सुरेका, सयुक्त सचिव सनोज अग्रवाल व मधुसूदन सिवोटिया, सहित विभिन्न समितियां के संयोजक गौतम शर्मा, मुकेश मोर, राकेश चौधरी, आदर्श शर्मा, राजू खाखोलिया, सुनील बाजोरिया, प्रभात शर्मा, मक्खन अग्रवाल, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। स्वर्ण जयंती महोत्सव समिति की ओर से सभी धर्मपरायण लोगों से आह्वान किया गया की वे लोग भी इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में अपना हर संभव सहयोग प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें