गुवाहाटी। लायंस क्लब गुवाहाटी ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए अकीर्तित नायकों को सम्मान करने का कार्यक्रम हाथ में लिया है। इस कार्यक्रम के जरिए उन लोगों को सम्मान किया जाएगा जो सम्मान के असली हकदार है। लेकिन प्रचार माध्यम से कोसों दूर रहे हैं। जिनके कार्यों के बारे में आम जनता अवगत नहीं रहती है। यह बातें लायंस क्लब आप गौहाटी के अध्यक्ष अजय पोद्दार ने छत्रीबाड़ी स्थित लायंस आई हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों से कहीं। इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डीपी बजाज ने लायंस क्लब गुवाहाटी के कार्यों के बारे में पत्रकारों को बताते हुए कहा कि जिस लायंस सभागार में पत्रकार सम्मेलन हो रहा है यह लायंस क्लब गुवाहाटी का ही एक प्रकल्प है। इसी भवन में लायंस आई हॉस्पिटल भी काफी वर्षों से चल रहा है जिसमें हर महीने 300 से 400 लोगों का निशुल्क आंख का ऑपरेशन किया जाता है ।लायंस गौहाटी गत 55 वर्षों से समाज सेवा के कार्यों में लगा हुआ है। पूर्वोत्तर में लायंस क्लब की यह सबसे बड़ी शाखा है। इसमें 285 सदस्य वर्तमान समाज सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं। नगर के विभिन्न फ्लाईओवर के नीचे सात स्वच्छ और सुलभ शौचायलयों का निर्माण कर उन्हें सफलतापूर्वक संचालन करने का कार्य लायंस क्लब गौहाटी कर रहा है। अपनी आहार योजना के अंतर्गत रोज 600 लोगों को निशुल्क भोजन भी कराया जा रहा है। इस अवसर पर लायंस सदस्य डॉक्टर भवेन चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि हमारे समाज में कुछ ऐसे व्यक्ति है जो समाज के लिए विभिन्न तरह के कार्य करते रहते हैं। उनको कोई भी नहीं जानता और यह प्रचार माध्यम से दूर रहते हैं। ऐसे व्यक्ति को लायंस जिला के अधिवेशन में सम्मानित किया जाता रहा है। मगर इस बार अजय पोद्दार की अध्यक्षता में लायंस क्लब आप गौहाटी ने यह कार्य अपने हाथों में लिया है।इस उपलक्ष्य में आगामी 23 जून को लायंस आई हॉस्पिटल के इस सभागार में एक पुरुष और एक महिला को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार में प्रमाण पत्र के अलावा 51 हजार की अनुदान राशि भी दी जाएगी। इसके लिए कोई भी व्यक्ति ऐसे किसी भी व्यक्ति का नाम प्रस्ताव कर सकता है। इस कार्य के लिए एक ज्यूरी कमेटी भी बनाई गई है। जो सम्मान पाने वाले व्यक्ति के नाम की घोषणा करेंगे। ऑनलाइन आवेदन के अलावा लायंस क्लब आई हॉस्पिटल व संजीवनी हॉस्पिटल मालीगांव और नारंगी में पोद्दार कंपलेक्स में अजय पोद्दार को भी आवेदन दिया जा सकता है। जिसकी अंतिम तिथि 10 जून है। ज्यूरी समिति के सदस्य 15 जून को पुरस्कार प्राप्त करने वाले के नाम की घोषणा भी कर देगा। जिन्हें 23 जून को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें