गुवाहाटी। अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल जैन महासभा ने वैवाहिक परिचय सम्मेलन कार्यक्रम के पश्चात समाज सेवी आनंद कुमार रतन प्रभा सेठी के आवास पर जाकर उनको समाज गौरव के सम्मान से सम्मानित करते हुए शाॅल, दुपट्टा, साफा और माला पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी और पूर्वांचल समिति के कार्यकारी सदस्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश बडजात्या,राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष पवन गोधा, महिपाल पहाड़िया, राष्ट्रीय महामंत्री गजेंद्र जैन पाटनी, पूर्वांचल कार्याध्यक्ष डॉ संतोष काला सीए, महामंत्री सुभाष बडजात्या,, कार्यक्रम संयोजक महिपाल पाटनी, अनिल सेठी, मनोज काला के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। पूर्वांचल कार्याध्यक्ष संतोष काला ने बताया कि पूर्वोत्तर में पहली बार आयोजित वैवाहिक परिचय सम्मेलन के काफी सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। परिचय सत्र के दौरान ही दो जोड़ों का संबंध होना निश्चित हो गया है एवं अन्य कई जोड़ों के बीच बातचीत चल रही है।इस गरिमा पूर्ण कार्य को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की एक बड़ी टीम ने अपना सहयोग दिया। महिला विंग की मंत्री अंजली विनायक्या ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने मे सलाहकार अशोक छाबड़ा, रामचंद्र सेठी, सुरेश गंगवाल एस. कुमार, सुनील छाबड़ा, टीकम चंद अजमेरा, किशोर अजमेरा, राज कुमार झाँझरी, महिला विंग की अध्यक्ष कुसुम छाबड़ा, विद्या ठोल्या, शिखा छाबड़ा, बिनीता जैन, मंजू गोधा, रेनू बाकलीवाल, सारिका जैन, निरमा जैन, नेहा सेठी , रिम्पी जैन,कोमल सेठी, बीना छाबड़ा, सरिता सेठी ।इस सम्मेलन मे पूर्बांचल दिगम्बर जैन समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति व महिलाए उपस्थित थी । कार्यक्रम काफ़ी भब्य एवं प्रेरणादायक था।
!->
Home
Unlabelled
खंडेलवाल जैन महासभा ने समाज गौरव सम्मान प्रदान किया
खंडेलवाल जैन महासभा ने समाज गौरव सम्मान प्रदान किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें