सांसदों की संख्या निल बटे सन्नाटा, फिर भी ये नेता मांग रहा मलाईदार पद - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सांसदों की संख्या निल बटे सन्नाटा, फिर भी ये नेता मांग रहा मलाईदार पद

 

NDA सरकार के गठन की प्रक्रिया हुई तेज

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत न मिलने के बाद अब सहयोगियों के साथ सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है।


नीतीश-नायडू के बाद एक और नेता ने मांगा मलाईदार पद

इसी बीच, TDP और JDU जैसे दलों के बाद अब RPI (A) के रामदास अठावले ने भी नई सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मांगा है।


रामदास अठावले की पार्टी RPI का लोकसभा में 1 भी सांसद नहीं

हैरानी की बात ये है कि अठावले की पार्टी का एक भी सांसद लोकसभा नहीं पहुंचा है। RPI से एकमात्र राज्यसभा सांसद खुद वही हैं। बावजूद इसके वो कैबिनेट में मंत्री पद चाह रहे हैं।


हमने महाराष्ट्र में चुनाव लड़े बिना NDA को समर्थन दिया

अठावले के मुताबिक, RPI बाबा साहेब की पार्टी है। मोदी जी ने आंबडेकर जी और संविधान को बचाने के लिए बहुत से काम किए हैं। महाराष्ट्र में हमने बिना कोई सीट पर लड़े NDA को समर्थन दिया।


अठावले ने तो मंत्रालयों के नाम तक गिना दिए

अठावले के मुताबिक, अब मुझे कैबिनेट मंत्री का पद मिलना चाहिए। अगर सोशल जस्टिस मिलता है तो अच्छा होगा। इसके अलावा श्रम मंत्रालय या फिर अल्पसंख्यक मंत्रालय भी ठीक है।


अठावले ने याद दिलाया देवेन्द्र फडणवीस का वादा

अठावले ने कहा- देवेंद्र फडणवीस ने भी मुझसे वादा किया था कि हम आपको एक भी सीट नहीं दे पा रहे हैं लेकिन कैबिनेट मंत्री पद के लिए आप जरूर कोशिश करना।


हमें कैबिनेट में जगह मिली तो दलित समाज में जाएगा अच्छा संदेश

अगर हमें कैबिनेट में कोई अच्छा मंत्रालय मिलता है तो दलित समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। मैं इसके लिए अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें