गुवाहाटी के समाजसेवी परिवार झूमरमल पन्नालाल गंगवाल जैन हाथीगोला ने एक अभिनव पहल करते हुए पन्नालाल जैन के शतायु वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में कैंसर मरीजों के लिए सेवा कार्य करने वाली दीपशिखा फाउंडेशन को एक एंबुलेंस प्रदान की। उक्त कार्य राज भवन में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के सानिध्य में संपन्न हुआ। गुलाबचंद कटारिया ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद सौभाग्य शाली व्यक्तियों को ही मिलता है। राज भवन एक सेवा के भवन के रूप में कार्य करता है। काम करने वालों का मन अगर ठीक हो तो ईश्वर कहीं ना कहीं से कुछ न कुछ जुगाड़ कर देता है। दीपशिखा भी कैंसर से पीड़ित व्यक्तियों को सहारा देकर मरीज को सहयोग कर रहा है।दीपशिखा असम में 2004 सन से कैंसर पीड़ितों की सहायता के लिए कार्य कर रहा है। यह असम की लिए गौरव की बात है।हमें बचपन से ही सिखाया जाता है की सबसे बड़ी सेवा मानव की सेवा है। सेवा करने वाला व्यक्ति भगवान का स्वरूप होता है।चाहे सेवा का कोई भी स्वरूप हो। इससे पहले राज्यपाल ने पन्नालाल जैन को दुपट्टा पहना कर स्वागत किया और उनसे बुजुर्ग होने के नाते आशीर्वाद भी ग्रहण किया। इसके पश्चात दीपशिखा के अध्यक्ष देवाशीष शर्मा और सचिव डॉक्टर मृनमयी बरुवा को झूमर पन्नालाल गंगवाल के परिजनों ने राज्यपाल की उपस्थिति में एंबुलेंस की चाबी सौंपी। इससे पहले सुधा जैन गंगवाल ने एंबुलेंस पर स्वस्ति अंकित किया।
!->
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें