होजाई में मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

होजाई में मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 


निखिल कुमार मुन्दड़ा

होजाई। होजाई जिला प्रशासन के तत्वधान में जिला मुख्यालय शंकरदेव नगर में सामूहिक सभागार में आज 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ हुआ। होजाई के विधायक रामकृष्ण घोष के साथ अतिरिक्त उपायुक्त, होजाई पौर सभा की सभानेत्री सहीत सभी विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए, विधायक रामकृष्ण घोष ने कहा योग मन और शरीर के बीच संतुलन लाता है और एक व्यक्ति को सही रास्ते पर जाने में सक्षम बनाता है। उन्होंने होजाई वासीयों से नियमित रूप से योग को 15 मिनट तक करने का आग्रह किया। इस दौरान का विद्यालयों व महाविद्यालय के छात्र-छात्रों ने योग कार्यक्रम में अंश ग्रहण किया।


दूसरी और होजाई स्थित शिशुगांव (एसओएस चिल्ड्रेन विलेज) के परिवार सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम ने अपने सभी एफएस स्थानों जैसे धनुहार बस्ती, हीराबस्ती, मिलिक बस्ती और हवाईपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। पतंजलि के योग गुरु और स्थानीय योग शिक्षकों ने सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास करवाया व उनके महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान शिशुगांव के परिवार सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम द्वारा गठित आठ बाल पंचायतों के बच्चों और समुदाय के बच्चों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें