गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच की बेलतला शिखर शाखा ने प्रसिद्ध विश्वकर्मा मंदिर के पास मेखला जूई पथ से कामाख्या मंदिर के लिए पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये छः दिवसीय शिविर का उद्घाटन नगर निगम के मेयर मृगेन शरणीया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अविनाश अग्रवाल ने पूजा अर्चना करवा कर निशुल्क पेयजल वितरण का कार्य क्रम शुरू किया। जिसमें मेयर के अलावा अन्य कई सदस्यों ने पेयजल वितरण में हिस्सा लिया। इससे पहले मेयर ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच की सभी शाखाएं सामाजिक और धार्मिक कार्यों में आगे रहती है। बेलतला में मारवाड़ी युवा मंच की बेलतला शिखर शाखा ने वृहद रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाया था। जिसमें हजारों लोगों को शिविर का लाभ मिला था।आज अंबुबासी महायोग के अवसर पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क पानी, चाय, बिस्किट, चीडवा मुड़ी उपलब्ध कराना शाखा का उल्लेखनीय कार्य है। इस कार्यक्रम के चैयरमेन अंकित सिंघल है तथा संयोजक गौरव अग्रवाल, अमित भोजक और कन्हैयालाल भोजक है। इस अवसर पर मंडलीय उपाध्यक्ष मितेश सुराणा, प्रांतीय मीडिया सेल के सलाहकार संपत मिश्र, निवर्तमान अध्यक्ष संदीप पोद्दार, शाखा सचिव अंकुर सिंघल, कोषाध्यक्ष रोशन अग्रवाल के साथ शाखा की महिला सदस्याए उपस्थित थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें