कंगना थप्पड़ मामला: 'मैं उस किसान कौम की बेटी जिसने मुगलों को कब्र से निकलवाकर बदला लिया', कुलविंदर कौर ने किया ये ट्वीट - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

कंगना थप्पड़ मामला: 'मैं उस किसान कौम की बेटी जिसने मुगलों को कब्र से निकलवाकर बदला लिया', कुलविंदर कौर ने किया ये ट्वीट

 

लोकसभा चुनाव परिणाम आ चुके हैं और एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है। ऐसे में पीएम मोदी एक बार फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। 9 तारीख को पीएम कैबिनेट के सांसद पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे लेकिन इस बीच कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने का मामला सामने आ गया है। हालांकि सीआईएसएफ जवान को सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन कंगना इस घटना से काफी परेशान हो गई हैं। वहीं कुलविंद कौर ने नया ट्वीट कर चेतावनी दी है।


कुलविंदर कौर वही सीआईएसएफ जवान है जिसने कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मार दिया है। कुलविंदर ने अब ट्वीट कर कहा है, ' मैं उसी किसान कौम की बेटी हूं जिन्होंने मुगल बादशाह को कब्र से बाहर निकालकर बदला लिया था। जिसने जो-जो कर रखा है उसका हम ही नहीं हमारी आने वाली पीढ़ियां भी हिसाब लेंगी। सीआईएसएफ जवान का ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। महिला सीआईएसएफ जवान की ये धमकी भरी ट्वीट अकेले कंगना की तरफ ही नहीं अन्य कई नेताओं की ओर इशारा करता है।


चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ जवान के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया गया है। सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले में जांच भी बैठा दी गई है। कुलविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।


कंगना के सांसद बनते ही एक विवाद उनसे जुड़ गया है। एयरपोर्ट पर हुई घटना से काफी आहत हो गईं थीं। कंगना चुनाव में इतनी बड़ी जीत मिलने से काफी खुश थीं लेकिन अब जहां जाती हैं थप्पड़ विवाद को लेकर ही सवाल खड़े होने लगते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें