गुवाहाटी. मौसम विभाग ने 4 जून की शाम से 6 जून तक तूफान और बरसात की सूचना जारी करते हुए बाक्सा, बरपेटा, धुबडी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बंगाईगांव, बरपेटा, कामरूप, कामरूप ग्रामीण, उदालगुडी, दरंग, मोरीगांव, शोनितपुर, नौगांव, विश्वनाथ, कार्बीआंगलोंग, डिमा हसाओ, कछार,करीमगंज, हैलाकंदी, गोलाघाट जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। तूफान में विद्युत प्रवाह भी बाधित होगा। लोगों को कमजोर वृक्ष, कच्चे घर एवं सड़कों पर वाहन चलाते समय वृक्ष गिरने की घटना से भी सावधान होने की चेतावनी दी है।
!->
Home
Unlabelled
असम में मौसम विभाग की चेतावनी
असम में मौसम विभाग की चेतावनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें