गुवाहाटी। पूर्वोत्तर की सर्वश्रेष्ठ घरेलू सामान के निर्माता सारथी प्रो पेक को मुंबई के ताज होटल में आयोजित मॉडर्न प्लास्टिक अवार्ड 2024 के भारतीय दूसरे संस्करण में बेस्ट हाउस वेयर मैन्युफैक्चरर्स नॉर्थ ईस्ट का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सारथी प्रो पेक के सीईओ सत्यम खंडेलवाल ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। गौरतलब है कि सारथी प्रो पेक घरेलू जरूरत के समान जैसे कंटेनर, जग, बाल्टी, मग, कप, टब आदि के अलावा फैक्ट्री के काम आने वाले डिब्बे, जार आदि का उत्पादन करती है। सारथी प्रो पेक के उत्पाद मोरीको, इमामी, च्यवनप्राश, रुद्राक्ष आदि कंपनियां खरीद कर व्यवहार करती है।
!->
गुवाहाटी के सारथी प्रो पेक को मुंबई में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें