गुवाहाटी । नारायण नगर स्थित शिशु निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में शनिवार को हायर सेकेंडरी के दुसरे बैच के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रीना भौमिक ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे लोग जीवन में अच्छा इंसान बनें। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार अगरवाला ने निवर्तमान बैच को अपने प्रेरक शब्दों से प्रोत्साहित किया, ताकि आगे चलकर सभी अपने परिवार सहित विद्यालय का नाम रौशन कर सकें। डिस्टिंक्शन और स्टार मार्क होल्डर्स को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौक पर बच्चों द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं विद्यार्थियों के अभिभावकों ने स्कूल के सभी शिक्षकों तथा प्रबंधन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत एवं कुशल मार्गदर्शन से बच्चों को परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें