गुवाहाटी। अंबुबासी महायोग के अवसर पर दर्शनार्थ पधारने वाले श्रद्धालुओं के लिए कामाख्या रेल स्टेशन के प्लेटफार्म एक के पास अनेक सामाजिक संगठनों ने भोजन व पानी के शिविर लगाए। जिसमे सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और शाम का भोजन के अलावा पानी की बोतल भी श्रद्धालुओं को वितरित की जा रही है। कामाख्या रेलवे स्टेशन के पास शुक्लेश्वर बाबा सेवा समिति, जय मां कामाख्या नाग बाबा सेवा समिति, कामाख्या सेवा ट्रस्ट, नीलांचल सेवा कमेटी, कामाख्या थावे भक्त मंडल, श्री हरी सेवा समिति, आदाबाड़ी फ्रूट्स सेलर एसोसिएशन,हनुमान कीर्तन समिति मालीगांव और अमृत भोग भंडारे ने उक्त शिविर लगाए। जिसमें हर रोज 15 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं को भोजन व पानी की बोतले वितरित की जा रही है। कामाख्या स्टेशन के प्लेटफार्म एक के पास ही विशाल पंडाल बनाया गया है जिसमें श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम के लिए सुविधा दी गई है। जीआरपी ने कानूनी व्यवस्था को संभाल के रखा है। इसके अलावा असम पुलिस, अग्नि शमन विभाग एवं जिला प्रशासन खाद्य निरीक्षक विभाग आदि भी शिविरों की व्यवस्था में अपना सहयोग दे रहे हैं।
!->
अंबुबासी महायोग के उपलक्ष में श्रद्धालुओं के लिए अनेक संगठनों ने भंडारे का शिविर लगाया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें