डिमापुर। 23 जून 2024 वार रविवार को प्रातः 6:45 बजे परम पूज्य गणाचार्य आचार्य 108 श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य आसाम राजकीय अतिथि राष्ट्रीय संत आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी चतुर्विध संघ का मंगल विहार अमर रोलर फ्लोर मिल से प्रारंभ होकर गाजे बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से ओसवाल कॉलोनी, इरॉज लाइन ,एमपी रोड , सि.के , महावीर द्वारा होते हुए प्रातः 8:00 बजे श्री मंदिर जी में मंगल प्रवेश करेंगे। श्री दिगंबर जैन समाज दीमापुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश सेठी एवं मंत्री प्रकाश चंद अजमेरा ने समाज बंधुओ से अनुरोध करते हुए कहा कि मंगल प्रवेश में पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र में और महिलाए लाल वस्त्र में रहेंगी। दुर्गा मंदिर के बाहर से केवल आचार्य ससंघ आगे-आगे चलेंगे बाकी पूरी समाज अचार्य संघ के पीछे रहेगी। रास्ते में आचार्य श्री किसी भी प्रतिष्ठान या घर पर नहीं जाएंगे। सभी से निवेदन है कि रास्ते में केवल आचार्य श्री की आरती होगी कोई भी पाद पक्षालन नहीं करेंगे।
समाज के सभी साधर्मी बंधुओ से निवेदन है कि मंगल प्रवेश इस पावन अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित करें। मंगल प्रवेश के उपलक्ष में पूरे समाज एवं बाहर से आए हुए अतिथिगण के लिए अल्पाहार की व्यवस्था श्री जैन स्कूल प्रांगण में की गई है।
बाहर से आए हुए अतिथि गण के भोजन की व्यवस्था जैन भवन में की गई है। समाज की सभी संस्थाओं से निवेदन है कि सभी कार्यक्रम में अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनावें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें