दिल्ली पहुंचे CM नीतीश कुमार, पहुंचते ही कह दी बड़ी बात, बोला- 'सरकार तो अब बनेगी' - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

दिल्ली पहुंचे CM नीतीश कुमार, पहुंचते ही कह दी बड़ी बात, बोला- 'सरकार तो अब बनेगी'

 

इस बार देश में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे ने सभी को चौंका दिया है। बीते लोकसभा चुनाव 2019 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस दफा मात्र 240 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। इसके वजह से उसे अब अन्य पार्टियों का सपोर्ट लेना पड़ रहा है। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और आंध्र प्रदेश की TDP पार्टी की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसी क्रम में नीतीश कुमार आज दिल्ली पहुंचे है, जहां वो दोपहर 2:30 बजे NDA की मीटिंग में शामिल होंगे। वो आज जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने NDA के लिए समर्थन की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार तो अब बनेगी।


इस बीच तेलुगू देशम पार्टी (TDP) सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि उनकी पार्टी NDA में है और वह बुधवार को नई दिल्ली में होने वाली एनडीए बैठक में शामिल होंगे। वहीं ABP की रिपोर्ट के मुताबिक एक और बैठक 7 जून को संसद भवन में भी होगी, जिसमें NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में बीजेपी 12 सीट, जेडीयू ने 12, जनशक्ति पार्टी ने 5 और हम ने 1 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके बाद इन सभी पार्टियों का BJP के लिए रहना बहुत जरूरी हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें