इस सरकारी बैंक ने लॉन्च की खास FD स्कीम, जानें सालाना कितना मिलेगा ब्याज - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

इस सरकारी बैंक ने लॉन्च की खास FD स्कीम, जानें सालाना कितना मिलेगा ब्याज

 

सरकारी बैंक Bank of India ने 666 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम लॉन्च की है। इसमें सुपर सीनियर सिटिजन्स यानी 80 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों को को सालाना 7.95% ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटिजंस यानी 60 साल या इससे ज्यादा उम्र वाले ग्राहकों को इस स्कीम में सालाना 7.80% ब्याज दिया जाएगा।


बैंक ऑफ इंडिया की इस स्कीम में ब्याज दरें 1 जून से लागू हो गई हैं। बता दें कि इस एफडी योजना में सीनियर सुपर सीनियर सिटिजंस के अलावा रेगुलर ग्राहकों को 7.30% ब्याज मिलेगा। ऐसे में अगर कोई ग्राहक इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 666 दिन के लिए निवेश करेगा तो वो मैक्सिमम लाभ ले सकता है।


इसके अलावा भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पहले से ही स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम चला रहा है, जिसका नाम अमृत कलश योजना है। इस योजना के तहत सीनियर सिटिजन्स को FD पर 7.60% और रेगुलर ग्राहकों को 7.10% सालाना ब्याज मिल रहा है।


बता दें कि SBI की अमृत कलश स्कीम में 400 दिनों के लिए इन्वेस्टमेंट करना होता है। इसमें अधिकतम 2 करोड़ रुपए की FD करा सकते हैं। अमृत कलश स्कीम के तहत आप चाहें तो ब्याज का पैसा अपनी सुविधा अनुसार हर महीने, तिमाही, छमाही या फिर सालाना ले सकते हैं।


अमृत कलश योजना में अगर कोई ग्राहक मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालता है तो उसे लागू ब्याज दर में आधा से 1 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। अगर कोई ग्राहक 1 लाख रुपए का निवेश करता है, तो उसे सालाना ब्याज के तौर पर 8,017 रुपए मिलेंगे। वहीं, सीनियर सिटीजंस को 8,600 रुपए ब्याज मिलेगा। FD मैच्योर होने पर TDS काटकर ब्याज की रकम ग्राहक के खाते में जमा कर दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें