क्या सस्ता-क्या महंगा, जानें GST काउंसिल की मीटिंग के 7 बड़े फैसले - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

क्या सस्ता-क्या महंगा, जानें GST काउंसिल की मीटिंग के 7 बड़े फैसले

 

1- रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट सस्ता

रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट, रिटायरिंग और वेटिंग रूम जैसी सेवाओं को GST से छूट दी गई है। इसके अलावा रेलवे की सर्विसेज जैसे बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल और इंट्रा-रेलवे सर्विसेज भी GST से मुक्त।


2- हॉस्टल पर भी GST में छूट

इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों के बाहर के हॉस्टल पर भी GST में छूट देने का फैसला लिया गया है।


3- दूध के डिब्बों पर एक समान टैक्स

दूध के सभी तरह के डिब्बों और सोलर कुकर पर एक समान 12% GST लगाने का फैसला किया गया।


4- सभी तरह के स्प्रिंकलर्स पर 12% GST

इसके अलावा फायर स्प्रिंकलर्स समेत सभी प्रकार के स्प्रिंकलर्स पर 12% GST लगाने का फैसला किया गया है।


5- कार्टन बॉक्स पर जीएसटी 18% से घटाकर 12%

पोल्ट्री कीपिंग मशीनरी के पार्ट्स, कार्टन बॉक्स पर भी 12% जीएसटी लगाने का फैसला किया गया है। पहले यह 18% था।


6- इन चीजों पर 5% IGST लगाने का फैसला

इसके अलावा एयरक्राफ्ट्स के पार्ट्स, कंपोनेंट, टेस्टिंग इक्विपमेंट्स, टूल्स और टूल किट्स के इंपोर्ट पर 5% IGST लगाने का फैसला हुआ।


7- पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाया जाएगा

वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाया जाएगा। इसके लिए किसी संशोधन की जरूरत नहीं। सभी राज्यों को इसमें शामिल होकर फ्यूल पर GST दर तय करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें