पूजा माहेश्वरी
नगांव। शहर मे एक नये संगठन की स्थापना गत दिनो क्लब निर्वाणा सोनापुर मे हुई। इस अवसर पर आयोजित एक समारोह मे समग्र देश से प्रतिनिधियो ने भाग लिया। स्थापित नये संगठन का नाम है राउण्ड टेबल 380। इस समारोह की अध्यक्षता टेबलर रोबीन अग्रवाला ने की। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष टेबलर विष्णु प्रभाकर , एरिया चैयरमैन टेबलर पंकज अग्रवाल, एरिया सचिव व कोषाध्यक्ष टेबलर पंकज बंसल ,एरिया उपाध्यक्ष टेबलर राहुल सिंघानिया ,तत्कालीन पूर्व एरिया चैयरमैन टेबलर वैभव जलान, नेशनल एक्सटेंशन संयोजक टेबलर अक्षय अग्रवाल सहित देश के अन्य भागो से आयें हुयें प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
नगांव मे स्थापित हुई राउण्ड टेबल 380 के नवनियुक्त अध्यक्ष का दायित्व टेबलर अंशुल लोहिया ,उपाध्यक्ष टेबलर मंयक गोयनका , सचिव टेबलर योगेश वर्मा, कोषाध्यक्ष टेबलर रिषभ सेठीया को दिया गया है।
नगांव मे स्थापित संगठन को एलएमएफ टेबलर सीए अंकित अग्रवाला, टेबलर आशीष सोनी के नेतृत्व मे एलएमएफ गुवाहाटी मेट्रो राउण्ड टेबल 320 और तेजपुर राउण्ड टेबल 351 ने प्रायोजित किया। नगांव राउण्ड टेबल 380 मे फिलहाल कुल सत्रह (17) सदस्य समाहित किए गयें है और इन्होंने अपने भावी योजना का खुलासा करते हुए बताया कि वे फ्रीडम थ्रू एजुकेशन स्कुल प्रोजेक्ट के अतिरिक्त गो ग्रीन इनिसिटिभ व समाजसेव के साथ अपनी भावी योजनाओ को पूर्ण करेंगें। इस आशय की जानकारी टेबलर हर्षित अजितसरिया ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें