अक्सर ऐसा होता है कि जब हम IRCTC या किसी रेल ऐप के जरिए टिकट बुकिंग करने की कोशिश करते है। पैसे तो कट जाते लेकिन टिकट की कंफर्म बुकिंग नहीं हो पाती है। ऐसा एक बार नहीं बार-बार हो सकता है। अब इसी समस्या से बचने के लिए IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने एक रास्ता खोजा है। अब IRCTC के ऑटो-पे फीचर आया है। इस फीचर की मदद से पैसे तब ही कटेंगे और टिकट कंफर्म हो जाएगी।
आईए जानते है कि यह फीचर कैसे काम करता है।
IRCTC के ऐप या वेबसाइट पर यह ऑप्शन सबसे ऊपर की तरफ दिखाई देगा। ऑटो-पे में अब आपको टिकट बुक करते समय तुरंत पैसे देने की जरूरत नहीं होती है। इसमें टिकट में लगने वाला पैसा ब्लॉक हो जाएगा। जब टिकट कंफर्म होगी फिर अकाउंट से पैसे कटेंगे। अगर टिकट कंफर्म नहीं हुई ऐसी स्थिति में ब्लॉक या होल्ड हुए पैसे अकाउंट में ही रहते है।
यह सर्विस EMI के पेमेंट की तरह काम करती है। इसमें प्रोसेस को Auto Mandate कहते हैं। इस प्रोसेस को ऑटो मैन्डेट कहते हैं। इसमें EMI के लिए आपके अकाउंट का कैंसिल चेक लिया जाता है। इसी तरह इस सर्विस के लिए आपके डेबिट, डेबिट कार्ड या UPI की डिटेल्स ली जाती हैं। इसके साथ अकाउंट में टिकट जितना पैसा होना भी जरूरी हैं। ऑटो-पे सर्विस IRCTC की i-Pay Payment सर्विस का हिस्सा है। खास बात ये है कि अब यात्री को रिफंड का इंतजार नहीं करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें