सिक्किम विधानसभा चुनाव रिजल्ट: SKM की आंधी में तिनके सा उड़ा विपक्ष - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सिक्किम विधानसभा चुनाव रिजल्ट: SKM की आंधी में तिनके सा उड़ा विपक्ष

 

सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ गए हैं। यहां सत्ताधारी पार्टी SKM (Sikkim Krantikari Morcha) की ऐसी आंधी चली है कि विपक्ष तिनके सा उड़ गया है। राज्य की 32 विधानसभा सीटों में से SKM ने 31 जीत लिया है। विपक्षी पार्टी SDF (Sikkim Democratic Front) सिर्फ एक सीट जीत सकी है। राज्य में बहुमत का आंकड़ा 17 है।


सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग दो सीट रेनॉक और सोरेंग-चाकुंग में जीत गए हैं। रेनॉक में प्रेम सिंह ने एसडीएफ के सोम नाथ पौड्याल पर आसान जीत हासिल की। प्रेम सिंह को 10094 और पौड्याल को 3050 वोट मिले। जीत का अंतर 7044 वोट रहा। सीएम ने सोरेंग-चाकुंग सीट पर भी जीत हासिल की। उन्होंने 10480 वोट लाकर SDF के डॉ. ए डी सुब्बा को 7396 वोट से हराया। सुब्बा को 3084 वोट मिले।


सीएम तमांग की पत्नी कृष्णा कुमारी राय नामची सिंघीथांग सीट से चुनाव लड़ी और जीत हासिल की। उन्हें 7,907 वोट मिले। उन्होंने एसडीएफ के बिमल राय को 5,302 वोटों से हराया। 


विधानसभा चुनाव SDF के लिए डरावने सपने की तरह साबित हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री और SDF के प्रमुख पवन कुमार चामलिंग दो सीटों से चुनाव हार गए हैं। वह नामचेयबुंग और पोकलोक कामरंग सीट से मैदान में थे। नामचेयबुंग में उन्हें SKM के राजू बसनेत ने 2256 वोट से हराया है। राजू बसनेत को 7195 और पवन कुमार चामलिंग को 4939 वोट मिले हैं। पोकलोक कामरंग विधानसभा क्षेत्र में चामलिंग को एसकेएम के भोज राज राय ने 3063 वोट से हरा दिया है। भोज राज राय को 8037 और चामलिंग को 4974 वोट मिले।


पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान और एसडीएफ उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया चुनाव हार गए हैं। वह बरफंग विधानसभा सीट से एसडीएफ उम्मीदवार थे। एसकेएम के रिक्सल दोरजी भूटिया ने उन्हें 4346 वोट से हराया है। रिक्सल दोरजी भूटिया को 8358 और बाइचुंग भूटिया को 4012 वोट मिले।


गौरतलब है कि सिक्किम में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को एक ही चरण में सम्पन्न हुए थे। अनुमानित 4.64 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। राज्य में SKM की सरकार थी। चुनाव में बड़ी जीत पाकर SKM फिर से सरकार बनाने जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें