लायंस उमंग के सर्विस सेंटर निर्मात्री का उद्घाटन, निशुल्क शिक्षा दान कार्यक्रम का शुभारम्भ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लायंस उमंग के सर्विस सेंटर निर्मात्री का उद्घाटन, निशुल्क शिक्षा दान कार्यक्रम का शुभारम्भ




गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने राजगढ़ स्थित अपने निर्मात्री सेंटर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष पायल चड्डा की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण और शिक्षादान केंद्र में तीन कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर लायंस उमंग का सेवा केंद्र निर्मात्री का उद्घाटन नवनिर्वाचित लायंस जिलापाल सीमा गोयंका, जीएसटी कोऑर्डिनेटर रवि अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस सेवा केंद्र में दसवीं कक्षा के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दान दिया जाएगा। इस अवसर पर दसवीं के 10 छात्रों से इस सेवा केंद्र की शुरुआत की गई। क्लब अध्यक्ष पायल चड्ढा ने बताया कि निशुल्क शिक्षा दान केंद्र में आर्थिक रूप से कमजोर दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को हर रोज शिक्षक मंजू चौधरी, मधुमिता राजखुवा गोस्वामी, नीरू चौधरी,प्रनिता गोस्वामी, पारुल मेधी, संगीत शर्मा और बिंदु डेका चौधरी प्रत्येक अलग-अलग विषय में रोज डेढ़ घंटे के सत्र में निशुल्क शिक्षा दान करेगें। दूर दराज के छात्रों को स्थानीय स्कूल से संपर्क कर वहां के शिक्षकों द्वारा शिक्षा दान की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए लायंस उमंग द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। लायंस उमंग का निर्मात्री सेवा केंद्र से विभिन्न तरह की सामाजिक गति विधियां को संपादित किया जाएगा। शाखा सदस्यों ने इस अवसर पर शिक्षा दान में योगदान देने वाले शिक्षकों का भी सम्मान किया । इस अवसर पर डॉक्टर डे और सीए डे के उपलक्ष्य में सीए विकास अग्रवाल व राजेश जैन,डॉक्टर निलक्षी डेका, डॉक्टर कंचन मुरारका, डॉक्टर तबदीर अग्रवाल को फुलाम गमछा से सम्मानित कर उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एलसीआईएफ रितु बांका, क्लब की विवर्तमान अध्यक्ष कंचन पोद्दार, क्लब सचिव स्वाति चौधरी, कोषाध्यक्ष बबीता मोर, कार्यक्रम चेयरपर्सन प्रीति भजनका, सीमा सोनी को चैयरमेन सुनीता मित्तल, और रेखा जालान के अलावा क्लब की कई सदस्याए उपस्थित थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें