गुवाहाटी। फैंसी बाजार एमएस रोड के सेंट्रल प्लाजा में स्थित श्री मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय के सभागार में मुख्य अतिथि पार्षद प्रमोद स्वामी ने झंडोत्तोलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उनके साथ पुस्तकालय के अध्यक्ष रवि अजीत सरिया, ट्रस्टी अध्यक्ष आनंद पोद्दार, सचिव अशोक सिवोटिया, कार्यक्रम संयोजक कमल सिकरीया भी उपस्थित थे। अध्यक्ष रवि अजितसरीया एवं ट्रस्टी अध्यक्ष आनंद पोद्दार के स्वागत भाषण के पश्चात पूर्व अध्यक्ष नारायण खाखोलिया व साहित्य प्रकाशक घनश्याम लड़िया, सिद्धार्थ नवलगडीया ने भी अपना संबोधन दिया। कार्यक्रम के संयोजक कमल सिकरिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में बाल कलाकार कनिष्क चौधरी ने माउथ ऑर्गन पर देशभक्ति की धुन बजाकर सबको आकर्षित कर लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ज्योति बैंगनी द्वारा पेंसिल से बनाई गई कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों के चित्र प्रदर्शनी रही। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमोद स्वामी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में कई सदस्यों ने देशभक्ति कविता व गीत का पठन किया। पुस्तकालय के सचिव अशोक सिवोटीया ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें