अरुण नागरका
नवगांव। भारत के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा, मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा, एवं मारवाड़ी युवा मंत्र नगांव शिखर शाखा द्वारा संयुक्त रूप से स्वर्गीय मेघराज अग्रवाल स्मृति भवन में स्वतंत्रता दिवस का पालन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि वयोवृद्ध समाजसेवी भंवरलाल धारीवाल द्वारा झंडा रोहण करवाया गया। इससे पूर्व सम्मेलन नगांव के अध्यक्ष प्रदीप सोभासरिया ने धारीवाल का फुलाम गमछा पहनाकर अभिनंदन किया। वहीं युवा मंच नगांव शाखा के अध्यक्ष मनीष गाड़ोदिया ने तीन रंग का दुपट्टा पहनाकर एवं शिखर शाखा के सचिव पंकज चांडक ने तिरंगा चिन्ह प्रदान कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया। मुख्य अतिथि धारीवाल ने अपने संबोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। सम्मेलन के सचिव अजय मित्तल, युवा मंच नगांव शाखा के के पूर्व अध्यक्ष नितिन मुंदड़ा, एवं शिखर शाखा के उपाध्यक्ष वेंकट जोगानी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित सभी समाज बंधु, महिलाओं एवं बच्चों ने तिरंगा को सलामी देते हुए सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया। कार्यक्रम का संचालन अरुण नागरका द्वारा किया गया।
तत्पश्चात देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्रद्धा गुजराती, जागृत अग्रवाल, एवं अरुण नागरका ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये। वही नृत्य में गतिक केजरीवाल, काव्या बिहाणी, हर्ष गिंदडा, रौनक अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, सुष्मिता अग्रवाल, एवं मीनाक्षी नागरका ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सम्मेलन नगांव शाखा के उपाध्यक्ष रतन जाजोदिया, अजीत माहेश्वरी, संजय मित्तल, कोषाध्यक्ष मालचंद अग्रवाल सहित सम्मेलन एवं युवा मंच के कई पदाधिकारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण नागरका, महेश भजनका, गौतम मुंदड़ा, पंकज गाड़ोदिया, रजत केजरीवाल, यश तोदि, संदीप गुजरानी का सहयोग सराहनीय रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें