बरपेटा। बारपेटा रोड के मुख्य बाजार में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लग गई। माना जा रहा है कि आग इलेक्ट्रिक शॉट सर्किट के कारण लगी है। आग से गीतांजली नामक प्रतिष्ठान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। अग्नि शमन विभाग के पन्द्रह वाहन ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया मगर अभी भी आग पूरी तरह से बुझी नहीं है। इस अग्निकांड में प्रतिष्ठान की दो करोड की संपत्ति जलकर खाक हो गई। क्रेन की मदद से मलवे को हटाने का काम शुरू हो गया है। गीतांजलि इलेक्ट्रिक की द।दुकान राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी के पास है। इसके मालिक रेवतमल बेंगानी, दीपक बेंगानी लक्ष्मीकांत बेंगानी है।इसमे बरपेटा, हाउली, सरभोग से 15 फायरब्रिगेड ने 4 घंटे बाद नियंत्रण किया। राधा कृष्ण मारवाड़ी ठाकुरबाडी के सदस्य राहत कार्य में जुट गए हैं। इसके अलावा स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के सदस्य भी आग बुझाने के कार्य में जुट गए थे।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें