तेममं ने दिगंबर जैन विद्यालय में ठंडे पानी की मशीन का लोकार्पण किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

तेममं ने दिगंबर जैन विद्यालय में ठंडे पानी की मशीन का लोकार्पण किया


गुवाहाटी। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापथ महिला मंडल द्वारा शाखा अध्यक्ष अमराव बोथरा की अध्यक्षता में छात्रों का सर्वांगीण विकास कार्यक्रम समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत श्री दिगंबर जैन विद्यालय में दूसरी पेयजल सेवा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर तेरापंथ महासभा के उपाध्यक्ष बसंत सुराणा ने ठंडे पानी की मशीन को विधिवत रूप से लोकार्पण करते हुए अपने संबोधन में पानी की महत्ता व जल सेवा की अहमियत के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से की गई जल सेवा ही सच्ची सेवा है। श्री सुराणा ने सच्ची जल सेवा के उदाहरण स्वरूप राजस्थान के एक सुनसान स्थान पर बस यात्रियों को गांव के एक वृद्ध द्वारा नियमित रूप से जल पिलाने का दृष्टांत सुनाया। इससे पहले नवकार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अध्यक्ष अमराव बोथरा ने स्वागत संबोधन देते हुए कहा कि आज हम दिगंबर जैन विद्यालय में अपनी दूसरी ठंडे पानी की मशीन का लोकार्पण करने जा रहे हैं। इससे पहले पहली मशीन शंकर देव विद्यालय में लोकार्पण की गई थी। आज की पेयजल मशीन के प्रायोजक राकेश सरोज गोलछा ने हमारे अनुरोध को स्वीकार करते हुए इस मशीन को प्रायोजक किया है। जिसके लिए तेरापंथ महिला मंडल उनका आभार प्रकट करती है। दिगंबर जैन विद्यालय के अध्यक्ष हंसराज रारा ने अपने संबोधन में कहा कि श्री दिगंबर जैन विद्यालय मारवाड़ी समाज की विद्यालय है।आजकल के अभिभावक अपने बच्चों को महंगी से महंगी स्कूल में पढ़ने की होड मे लग जाते है। जिसके चलते समाज के द्वारा संचालित स्कूलों में छात्रों की संख्या कम होती जा रही है। श्री दिगंबर जैन स्कूल में शिक्षा की सारी बुनियादी सुविधाएं प्राप्त है।इसमें लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष, साइंस लैबोरेट्री एवं अनुभवी शिक्षक की सेवा उपलब्ध है। अतः अपने बच्चों को समाज द्वारा संचालित विद्यालयों में दाखिला दिला कर स्कूल को समृद्ध करने में सहयोग करें। कार्यक्रम के दौरान श्री दिगंबर जैन स्कूल ने तेरापंथ महासभा के उपाध्यक्ष बसंत सुराणा, शाखा अध्यक्ष अमराव बोथरा एवं प्रायोजक राकेश गोलछा व सरोज गोलछा का फूलाम गमछा से स्वागत किया। तेरापंथ महिला मंडल ने भी विद्यालय के अध्यक्ष हंसराज रारा, तेरापंथ महासभा के उपाध्यक्ष एवं प्रायोजक का फूलाम गमछा से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव ममता दुग्गड ने किया। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद और तेरापंथ महिला मंडल की कई सदस्याओ के अलावा विद्यालय के शिक्षक गण भी उपस्थित भी थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें