गुवाहाटी। जीण जयंती सेवा समिति गुवाहाटी ने राजस्थान के शेखावाटी अंचल में स्थित कुलदेवी जीण भवानी माता का सावन के उपलक्ष्य में सिंजारा कार्यक्रम का आयोजन सांगानेरिया धर्मशाला में किया। इस अवसर पर जीण भवानी माता को पालकी में झूलाते हुए सिंहासन पर विराजमान किया गया। विशेष पूजा अर्चना के पश्चात जोत प्रज्वलित करके आरती की गई। इस अवसर पर माता को 56 भोग और फलों का भोग लगाया गया। माया सोनी और शारदा शर्मा ने जीण माता के मंगल पाठ के साथ-साथ भजनों की प्रस्तुति भी दी।महिलाओं ने गजरा व चुनडी के भजनों पर नृत्य भी किया। कार्यक्रम के अंत में माता का महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया।
!->
जीण जयंती सेवा समिति ने जीण माता का सिंजारा उत्सव आयोजित किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें