मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा द्वारा आयोजित नानी बाई का मयरा कार्यक्रम में उमड़ा महिलाओं का जनसैलाब - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा द्वारा आयोजित नानी बाई का मयरा कार्यक्रम में उमड़ा महिलाओं का जनसैलाब

 


गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी महिला शाखा द्वारा आयोजित राजस्थानी आध्यात्मिक लोक कथा नानी बाई को मायरो के दूसरे दिन महिला श्रोताओ की भीड़ परशुराम सदन में उमड पड़ी। आज के प्रसंग में कथा का मुख्य आकर्षण भगवान श्री कृष्ण द्वारा नानी बाई की बेटी के विवाह में 56 करोड़ का मायरा की जीवंत झांकी रही। व्यास पीठ पर कथा वाचक प्रियांशु चैतन्य ने नानी बाई की बेटी के विवाह का प्रसंग सुनते हुई कहा कि जब नानी बाई अपने ससुराल पक्ष से ताने सुन सुनकर चारों ओर से हताश हो गई तब वो सरोवर के तीर पर चली गई एवं अपने भाग्य को कोसने लगी। जब वह सरोवर भी कुदने की चेष्टा कर रही थी।उस वक्त भगवान कृष्ण ने उसका हाथ पकड़ कर उसे रोक लिया और उसे अपनी धर्म बहन बनाते हुये मायरा का कार्य संपन्न करने का आश्वासन दिया। तब नानी बाई खुशी से अपने घर जाकर खुशियां मनाने लगी। कथा प्रसंग के समय महिला शाखा की सदस्योंओ ने एक ही गणवेश में मायरा की सामग्री को लेकर भगवान कृष्ण और रुक्मणी के साथ सभा स्थल में प्रवेश किया। मंजु पारीक ने श्री कृष्ण को तिलक करके कथावाचक प्रियांशु चैतन्य को चुनडी उढाई।दूसरी तरफ भगवान कृष्ण को भी बबीता सरावगी और संतोष काबरा ने चुनडी उढाकर मायरा की रस्में नृत्य,गीत और संगीत के बीच संपन्न की गई। आज के कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन दास गाडोदिया विशेष रूप से उपस्थित हुये। इस अवसर पर उनके साथ प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा भी उपस्थित थे। शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा ने निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपने संबोधन से स्वागत किया व शाखा सदस्योंओ ने दुपट्टा व श्री गणेश की मुर्ति देकर सम्मानित किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन मे महिला शाखा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए शाखा से जुड़ी कुछ खट्टे मीठे संस्मरण अपने संबोधन में बताएं। प्रसिद्ध उद्योगपति रतन शर्मा ने भी आज की कथा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष संगीता बडजात्या, सचिव मंजू भंसाली, कोषाध्यक्ष बिमला कोचर, संयुक्त सचिव बबीता सरावगी और शोभना लड्ढा, जनसंपर्क सचिव संतोष काबरा, रश्मि जैन,निकिता सांखला, सुनीता चांडक, सुमन शर्मा, शांति कुंडलिया, पुष्पा सोनी, प्रेमलता सिंघानिया, मधु हरलालका, कनक सेठिया, ज्योति शर्मा, गुलाब दुग्गड , राजश्री कुचेरिया, बिंदु मोहता, संतोष धानुका, बिना चौरडिया, रेखा गोयल व अन्य सभी सदस्योंओ का सक्रिय सहयोग रहा। शाखा की सलाहकार समिति का भी सक्रिय मार्गदर्शन रहा। यह जानकारी शाखा जनसंपर्क सचिव संतोष काबरा ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें