गुवाहाटी। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल की 31 वर्षीय डॉक्टर की 9 अगस्त की रात को गैंग रेप के बाद हत्या करने जैसे वीभत्स कांड की भर्त्सना करते हुए मारवाड़ी हॉस्पिटल आठगांव में कार्यरत सभी डॉक्टर्स और नर्सो ने अस्पताल से एक विरोध रैली निकाली। जिसका नेतृत्व मारवाड़ी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर जेपी शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर जेपी शर्मा ने कहा कि ड्यूटी के दौरान हुए इस जघन्य कांड को हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। अतः हम मारवाड़ी हॉस्पिटल के डॉक्टर और नर्स इस कांड की निंदा करते हुए सरकार व साधारण जनता से यह अनुरोध करते हैं कि एक ऐसी व्यवस्था की जाए जिसके चलते महिला डॉक्टर को रात्रि काल मे सुरक्षित रूप से अपनी ड्यूटी कर सके। डॉक्टर शर्मा ने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की। डॉक्टर सुधा अग्रवाल ने कहा कि इस घटना से महिला डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है। सरकार को हमारे बारे में सोचना चाहिए तथा एक ऐसा कड़ा कानून बनना चाहिए जिसके सोचने से भी कोई दूसरा व्यक्ति ऐसा जघन्य कांड करने का साहस न कर सके। डॉक्टर दिनेश अग्रवाल ने कहा कि 9 अगस्त की रात महिला डॉक्टर के साथ जो घटना हुई वह दुखदाई है। आज आजादी के 17 साल बाद भी ऐसी घटनाओं का होना चिंता जनक है। अतः सरकार को ऐसा कडा कानून बनना चाहिए कि जिसको सोचकर भी कोई व्यक्ति ऐसा जघन्य कांड करने का साहस न कर सके। भारी वर्षा के बावजूद भी डॉक्टर और नर्सो ने आठगांव मारवाड़ी हॉस्पिटल से प्रतीकात्मक रूप में विरोध रैली निकाली तथा अस्पताल के बेसमेंट में एकत्र होकर घटना का जोरदार विरोध किया।
!->
कोलकाता की डॉक्टर की हत्या के विरोध में मारवाड़ी हॉस्पिटल ने विरोध रैली निकाली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें