निखिल कुमार मुन्दड़ा
होजाई। हस्तशिल्प विकास आयुक्त विभाग ने होजाई जिले के भालुकमारी हायर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 80 छात्रों के बीच तीन दिवसीय अगस्त 8 से 10) हस्तशिल्प प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। उद्घाटन समारोह में हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी (एचपीओ) रुमित रॉय, भालुकमारी हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य गीता फुकन बैद्य और सामाजिक कार्यकर्ता जीतू बोरा उपस्थित थे। इन तीन दिनों के कार्यशाला के दौरान विभाग ने कई अतिथियों को आमंत्रित किया। जिन्होंने प्रशिक्षण दिया जिसमें बबीता विश्वास, जूरी बरुआ, ओमप्रकाश सेकिया, जयंत दास, मुकेश सेेकिया और पूजा कुमारी दास ने कई प्रकार की कलाओं का प्रशिक्षण दिया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें