बरपेटा रोड। सावण मास के अवसर पर भक्ति भावना से औत-प्रोत बरपेटा रोड स्थानीय श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में रविवार को धार्मिक महिला समिति के तत्वावधान में श्री शंकर भगवान का द्वादश पार्थिव ज्योतिलिंग महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। शानदार स्वरूप लिये भगवान शिव शंकर के दरबार की आभा अवर्णित है। भोलेबाबा जैसे अपने समक्ष सभी भक्तो को समाहित किये साक्षात विराजमान बैठे हो। रुद्राभिषेक अनुष्ठान का आरम्भ हुआ सभी यजमानों सबिता - अरुण सराफ , कलावती - कृष्णा चौधरी, ज्ञाना - अनिल खेतावत , अनु - गिरधारी शर्मा, अलका - राजकुमार मोर , ज्योति - रामदेव शर्मा, अंजु- श्रवन सराफ, मंजू - राजेन्द्र जाजोदिया, सुमित्रा- कृष्णा शर्मा, गुंजन - युवराज शर्मा , तारा - रामप्रसाद सोनी , अनुराधा - बासुदेव सारडा , निधि - अंजनी चौधरी द्वारा विधी विधान के साथ पुजा अर्चना से। बरपेटा रोड धार्मिक महिला समिति द्वारा आहुत रुद्राभिषेक का संचालन किया बरपेटा रोड़ के सुप्रसिद्ध पंडितजी रामदेव जी ने वैदिक मंत्रोच्चार कर तथा भजन गायक पवन शर्मा ने भजनों की अमृत बरसा से सब में भावना जागृत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। पंडितजी विकास जी , रवि जी एवं राजन पंडितजी ने रुद्राभिषेक को सुचारू रूप से संचालित करने में भरपूर सहयोग किया। धार्मिक महिला समिति की सदस्या विनिता चौधरी, गीता धिरासरिया, कांता खेतावत,सरला शर्मा,सुशिला चैनवाला, सरोज अग्रवाल, कांता सराफ, मंजू सराफ, ज्योति शर्मा के अलावा समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने श्री रुद्राभिषेक में बढ चढ कर अंश ग्रहण किया। भगवान शंकरजी का बड़े ही सुन्दर एवं मनमोहक रुप से श्रिंगार किया गया। रुद्राभिषेक के बाद आरती के साथ अनुष्ठान का समापन हुआ। अंत में अध्यक्षा सबिता सराफ एवं सचिव अनु शर्मा ने इस अनुष्ठान को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा भक्ति भावना से भरे इस यादगार अभिषेक के पुनरावर्ती का सभी को इन्तजार रहेगा।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें