लायंस क्लब आफ नगांव सिटी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लायंस क्लब आफ नगांव सिटी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

                              


पूजा माहेश्वरी 

नगांंव। लायंस क्लब आफ नगांव सिटी ने लियो क्लब नगांव सिटी के साथ मिलकर 78 वाॅ स्वतंत्रता दिवस मनाया। सर्वप्रथम लायन अध्यक्ष सारंग खाटूवाला ने स्टेपिंग स्टोंस प्ले स्कूल नूतून बाजार मे ध्वजारोहण किया। बच्चों को चॉकलेट तथा शिक्षक एवं प्रबंधकों को कलम बांटे गए। परियोजना अध्यक्ष लायन निशा अग्रवाल तथा उपाध्यक्ष लिओ शशांक वर्मा ने बहुत अच्छा प्रबंधन किया। तत्पश्चात असिस्टेंट कमिश्नर अनुरन मेधि (ए. सी. एस.) के सानिध्य में नगांव मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में खाद्य सामग्री वितरित की गई । मेडिकल कॉलेज के प्रधानाध्यापक एवं अधीक्षक प्रोफेसर डॉक्टर मिहिर कुमार गोस्वामी ने इस सेवा कार्य के लिए लायंस क्लब को धन्यवाद दिया। अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मचारी, नर्स, चिकित्सक, सुरक्षाकर्मी आदि को पैक्ड जूस बिस्किट तथा केक बांटे गए और मानवता की सेवा के लिए उनकी सराहना की गई। परियोजना अध्यक्ष लायन सुरजीत सिंह सेठी तथा उपाध्यक्ष लायन डॉक्टर पी. के. गौतम, लियो शशांक वर्मा के इन प्रयासों से सभी को खुशी की अनुभूती हुई। आज के कार्यक्रम में लायन प्रवीण अग्रवाल, पंकज शर्मा, गौतम मोर, चिराग खाटूवाला, सुनीत अग्रवाल, दीपक अजीतसरिया, पूजा कर्वा, शिल्पा खाटूवाला, लिओ राधिका अग्रवाल, पुलकित कोठारी, श्रीयांश डाबड़ीवाल, ऋषभ सेठिया, नीरज जैन, तथा डीसी ऑफिस से कृष्ण कमल बोरा, लकी तामुली, अभिज्ञान डेका, आदि का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में सहयोग के लिए अध्यक्ष सारंग खाटूवाला ने सभी को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें