रंगापारा नार्थ रेलवे-स्टेशन पर रेलवे इंजन द्वारा रेलपटरी पर आतिशबाजी - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रंगापारा नार्थ रेलवे-स्टेशन पर रेलवे इंजन द्वारा रेलपटरी पर आतिशबाजी

 


जय किशोर झा


रंगापारा। देश व राज्य भर में स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगाठ मनाई गयी। इस कडी मे रंगापारा नार्थ जं रेलवे-स्टेशन पर सुबह 8,30बजे एक नं प्लेटफार्म पर स्टेशन मास्टर एके सिंह के नेतृत्व में-तिरंगा लहराया गया।इसके अलावा पांच नं प्लेटफार्म पर भी रेलवे सुरक्षा कर्मी कार्यालय के सम्मुख इंस्पेक्टर एस ए खान के नेतृत्व में-तिरंगा लहराया गया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर सोहन लाल प्रधान, प्रियंका बर्मन, राजेन राजवंशी,एएसआई दिवाकर बर्मन और जी आर पी के ए एस आई एच बरुआ तथा स्कुल के छात्र और यात्रीगण सब उपस्थित थे।इंस्पेक्टर एस ए खान के पुरे टीम ने-राष्ट्रीय झंडा को सलामी देते हुए-राष्ट्रीय संगीत गाकर,इंस्पेक्टर एस ए खान ने78वीं स्वतंत्रादीवस पर मुख्य रूप से कहा कि आज हम स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह उस आजादी का जश्न है, जिसे हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने 200 वर्षों के संघर्ष के बाद प्राप्त किया था। इसी दिन ब्रिटिश हुकूमत की बेड़ियों में जकड़ी भारत मां को मुक्ति मिली थी। हम हमारे महान क्रांतिकारियों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन करते हैं। इसके अतिरिक्त हम सब ये तो जानते हैं कि 15 अगस्त 1947, वो दिन था जब भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल की। देश ने स्वतंत्रता की नई सुबह देखी। ये दिन हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। उन्हीं की बदौलत हम आज एक आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं।इत्यादि बातो को उल्लेख कर-उपस्थित लोगो को मिठाई भी वितरण किया।रेलवे-स्टेशन पर रेलवे इंजन द्वारा रेलपटरी पर आतिशबाजी भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें