तेरापंथ युवक परिषद नगांव ने स्वतंत्रता दिवस पर जैन गोट टैलेंट का आयोजन किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

तेरापंथ युवक परिषद नगांव ने स्वतंत्रता दिवस पर जैन गोट टैलेंट का आयोजन किया

 


पूजा माहेश्वरी 

नगांव। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मे, नगांव के तेरापंथ भवन में "तेरापंथ युवक परिषद" द्वारा "जैन गोट टैलेंट - 2.0" का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत "नवकार महामंत्र" से हुई। तत्पश्चात तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष गोविंद कोठारी ने सबका स्वागत एवं अभिनंदन किया, तेरापंथ युवक परिषद् के मंत्री : अमित दुगड़ एवं पूर्व अध्यक्ष विवेक बोरड ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सर्वप्रथम निर्णायक मंडली का आदर एवं सम्मान किया एवं कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। निर्णायक मंडली मे कुल तीन जज थे, जिसमे फैन्सी ड्रेस के जजमेंट हेतु संगीता देवी चौरड़िया, सिंगिंग के जजमेंट हेतु संगीता दस्सानी एवं डांसिंग के जजमेंट हेतु मनीष सेठिया को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम को कुल 2 हिस्सों मे विभाजित किया गया पहला, ग्रुप A : (३ से ८ वर्ष तक), दूसरा ग्रुप B : (८ से १६ वर्ष तक), जिसमे हर ग्रुप के लिए कुल ३ कैटेगरी रखी गई : (१) सिंगिंग, (२) डांसिंग और (३) फैन्सी ड्रेस। कार्यक्रम मे कुल "30 बच्चों" ने हिस्सा लिया और उनके द्वारा कुल "70 प्रस्तुतियाँ" दी गईं। ते.यु.प के मंत्री अमित दुगड़ एवं ते. यु.प के सदस्य मनीष दुगड़ ने देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी। 


कार्यक्रम के "संयोजक सन्नी कोठारी" एवं "ते.यु.प कार्यकरणी के सदस्य मनीष पुगलिया" ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम मे ते.यु.प. कार्यकरणी के सदस्य, आ.भा.ते.यु.प. के छेत्रिय प्रभारी : अजीत कोठारी, तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष रमेश सुराना, उपाशीका : सरला देवी गुजरानी, तेरापंथ महिला मंडल, अणुव्रत समिति एवं समाजबंधुवो और बच्चो की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत मे सभी बच्चो को "ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार" प्रदान कियें गयें। आभार प्रकट के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें