निखिल कुमार मुन्दड़ा
होजाई। होजाई के नागरिकों के स्वास्थ्य व सुविधा के लिए होजाई में हुआ वॉकिंग जोन का शुभारंभ। होजाई के कॉलेज रोड (रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय रोड) को आज सुबह 4 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक वॉकिंग जॉन में किया गया परिवर्तित। उक्त वॉकिंग जोन का शुभारंभ होजाई के विधायक रामकृष्ण घोष ने किया। इस दौरान होजाई पौर सभा कार्यकारी मजिस्ट्रेट असीम ज्योति कलिता,अध्यक्षा चतुर्थी रानी विश्वास सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखयोग्य है, होजाई जिला वरिष्ठ नागरिक समिति के अनुरोध पर जिला आयुक्त लचित कुमार दास ने होजाई पौर सभा इलाके के रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (कॉलेज रोड) के क्लॉक टावर से लेकर एनएसबीसी जंक्शन पॉइंट तक 8 अगस्त यानी कि आज से सुबह 4:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक वॉकिंग जॉन के हिसाब से इस इलाके को घोषित किया। जिसमें किसी भी तरह के वाहन के यातायात पर इस अवधि के दौरान रोक रहेगी। आज सुबह हमारे संवाददाता से बात करते हुए जिला वरिष्ठ नागरिक संस्था के सचिव अनूप कुमार बरठाकुर ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के सुबह-सुबह टहलने(Walk) हेतु होजाई जिला वरिष्ठ नागरिक समिति ने बीते अगस्त की 2 तारीख को जिला आयुक्त से मिलकर। उनसे अनुरोध किया था कि होजाई में एक वॉकिंग जॉन दिया जाए जिससे सुबह-सुबह खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों को टहलने की सुविधा मिल सके। इसके साथ-साथ युवा पीढ़ी भी इसका फायदा उठा सके। इसी के मद्देनजर जिला आयुक्त ने Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita, 2023 (BNSS) की धारा 163 के तहत निर्देश दिया कि होजाई के रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय रोड (होजाई कॉलेज रोड) से एनएसबीसी जंक्शन पॉइंट तक को अगस्त 8 तारीख से सुबह 4:00 से लेकर 7:00 बजे तक वॉकिंग जोन के हिसाब से घोषित किया जाए। उन्होंने आज होजाई जिला आयुक्त लचित कुमार दास व पौर सभा सहित प्रशासन को धन्यवाद दिया व होजाई वासीयो से व खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों से इस वॉकिंग जोन का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। आज रिमझिम बारिश के बावजूद लोग टहलने निकले और आज से होजाई में एक वॉकिंग जॉन का शुभारंभ हो गया है इस फैसले से होजाई वासी काफी प्रसन्न है, उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। वही बाहन को रोकने हेतु पुलिस प्रशासन का एक दल भी इलाके में तैनात था।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें