गुवाहाटी। गत दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते गुवाहाटी महानगर एवं आसपास के अंचलों में जल जमाव की भयंकर स्थिति पैदा हो रही है। बारिश शुरू होने के 15 मिनट बाद ही यह जल जमाव की स्थिति पैदा होने शुरू हो जाती है। जिसके चलते भूमि कटाव और सड़कों पर गड्ढे होने की आशंका बनी रहती है। ऐसी स्थिति में गढ्ढे के कारण दुर्घटनाये होने की संभावना भी रहती है। इसी बात के मद्देनज़र असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा एवं असम पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने सतर्कता बरतने की चेतावनी देते हुए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। जो परिस्थिति में सुधार होने तक लागू रहेगा। ट्रैफिक विभाग ने सूचना जारी करके कहा कि जल जमाव के चलते अति आवश्यक कार्य के अलावा वाहन को लेकर निकलने के कार्यक्रम न बनायें। महानगर के डाउनटाउन हॉस्पिटल एरिया, रुक्मिणी गांव पिबको पॉइंट जीएस रोड, हातीगांव एरिया,जूरापार पांजाबाडी,सर्वे बेलतला रोड, जू रोड,एसएफएस स्कूल सातगांव, जीएनबी रोड, बोरीपाड़ा, बोरा गांव राष्ट्रीय राजमार्ग, चांदमारी कॉमर्स कॉलेज पॉइंट आदि क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति चिंता जनक है। अतः स्थिति की सुधार की अवस्था देखकर ही इन क्षेत्रों में वाहन लेकर आवाजाही करें। उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही बारिश के चलते जल जमाव की जो भयंकर स्थिति पैदा हुई थी उसके चलते महानगर के सभी सरकारी स्कूल ,कॉलेज, गैर सरकारी स्कूल, कॉलेज की छुट्टियां कर दी गई थी।उस वक्त शाम को ऑफिस से छुट्टी होने के पश्चात कर्मचारियों को भी घर पहुंचने में रात के 11 से 1:00 बज गए थे। की लोगो के वाहन रात्रि को जल जमाव में फंसने की वजह से रात भर वे वाहन के साथ अवरुद्ध होकर रह गए थे। अतः दिशा निर्देश के अनुसार घर से निकलते वक्त अपने वाहन में ड्राई फ्रूट्स, पानी की बोतल एवं अन्य जरूरी सामान अवश्य साथ रखें।
!->
गुवाहाटी महानगर में मूसलाधार बारिश के चलते कई मार्गों पर सतर्कता बरतने की चेतावनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें