गुवाहाटी। फैंसी बाजार की हृदय स्थली में अवस्थित जेल रोड के जमन मार्केट के प्रथम तल्ले में आधी रात को दो चोरों ने वी के सुरेका एंड कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उक्त कार्यालय टैक्स प्रैक्टिशनर का है। जिसमें टैक्स से संबंधित कागजात व फाइल आदि रहती है। चोरों ने रात को एक बजे कार्यालय का ताला तोड़कर कार्यालय में अवस्थित सभी टेबलों के दराज को खंगाल कर तहस-नहस कर दिया। फाइल कागज अन्य वस्तुओं को जहां कहां फेंक कर पूरे ऑफिस को तहस-नहस कर दिया। इस दौरान दराज में रखे दिवाली पूजन के चांदी के सिक्के व रेजगारी एवं ऑफिस कार्यालय के कर्मचारियों की दराजों में रखे छुट्टे पैसों को ले गये। प्रातः जब कार्यालय के मालिक विजय कुमार सुरेका एवं उनके पुत्र संजय सुरेका को इस वारदात की भनक लगी तो उन्होंने तुरंत फैंसी बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कर दी। पुलिस ने जांच कर सीसीटीवी फुटेज से चोरों का हुलिया दर्ज किया। दोनों चोर मुंह में रुमाल बांधकर अंदर घुसे थे। गौरतलब है कि जेल रोड फैंसी बाजार की ही एक रोड है। जो रात्रि 12:00 बजे तक आवा जाही में व्यस्त रहती है। ऐसे में चोरो का बेखौफ आना जाना और वारदात को अंजाम देना चिंतनीय विषय है।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें