सम्मेलन कामरूप शाखा ने एक खोज प्रतिभा की का फाइनल राउंड आयोजित किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सम्मेलन कामरूप शाखा ने एक खोज प्रतिभा की का फाइनल राउंड आयोजित किया



गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा के सौजन्य से माछखुवा आईटीए सेंटर के प्रेक्षागृह में एक खोज प्रतिभा की सीजन 3 का फाइनल राउंड आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आर एन मजूमदार तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ एस एस हरलालका, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल, प्रांतीय महामंत्री विनोद लोहिया, कामरूप शाखा उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक राजेश जम्मड, मनोज काला, कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर की कई शाखोंओ के प्रतिनिधि के अलावा स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष मंत्री व प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले भरलू बचाओ अभियान को लेकर एक टीवी प्रेजेंटेशन दिखाया गया।फाइनल राउंड मे नृत्य (जूनियर वर्ग) में आठ प्रतियोगी, नृत्य (सीनियर वर्ग) में आठ प्रतियोगी, गायन (जूनियर वर्ग) में 6 प्रतियोगी व गायन (सीनियर वर्ग) में 6 प्रतियोगी ने हिस्सा लिया। सभी 28 प्रतियोगियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। गायन वर्ग मे निर्णायक जयति भट्टाचार्य, प्रियंका चौधरी व देबाब्रत सिन्हा तथा नृत्य वर्ग निर्णायक डाः मनीषा देवी गोस्वामी, अनन्या दास व धनराज शाह थे।नृत्य (जूनियर वर्ग) में तिनसुकिया के यश जालान को प्रथम स्थान, गुवाहाटी की रूही अग्रवाल को द्वितीय स्थान व गुवाहाटी की दिव्या पारीक को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।नृत्य (सीनियर वर्ग) में तिनसुकिया के अविनाश वाल्मीकि को प्रथम स्थान, गुवाहाटी की प्रज्ञा मुंदड़ा को द्वितीय स्थान व गुवाहाटी की ही पूजा जैन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। गायन जूनियर वर्ग में गुवाहाटी के रूद्र गौड़ को प्रथम स्थान, जोरहाट के पार्थ लाहोटी को द्वितीय स्थान व गुवाहाटी के ही हनु सिंघल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।गायन सीनियर वर्ग में गुवाहाटी के तन्मय जैन को प्रथम स्थान, नलबाड़ी की निशा शर्मा को द्वितीय स्थान व गुवाहाटी के जगमोहन सोनी को तृतीय स्थान पर रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें