पूजा माहेश्वरी
नगांव के कलाकारो ने पांच खिताब हासिल किए
नगांव। असम के कलाकारों के एक सांस्कृतिक दल समूह ने बैंकाक, थाईलैंड में सत्रिया शैली और लोक नृत्य के अनूठे संयोजन के साथ प्रदर्शन कर लोगो का दिल जीता बल्कि पांच खिताब जीत कर नगांव का मान बढाया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध सत्रिया कलाकार सविता सइकिया के नेतृत्व में असम के अलावा दुबई, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल गुजरात और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न देशों और राज्यों से 140 कलाकारों ने भाग लिया। बैंकॉक के ब्रिटिश इंटरनेशनल स्कूल के विशाल प्रेक्षागृह मे आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम गत 7 व 8 सितंबर को संपन्न हुआ था। भारतीय संस्कृति यात्रा में असम की पांच सदस्य ने बेहतर प्रदर्शन किया। कलाकारों के समूह में क्रमश: नगांव, बरजाहर के विश्वजीत मजूमदार, हैबारगांव की इशिका अग्रवाल, धिंग की दीपाश्री मेधी और दक्षिणपात की दिशा रिचा कश्यप शामिल है। उल्लेखनीय है कि इस महोत्सव का आयोजन हिंदुस्तान आर्ट एंड म्यूजिक सोसायटी द्वारा किया जाता है।
यह कार्यक्रम भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा समन्वय किया गया। नगांव हैबारगांव के दीपक अग्रवाल की धर्म पत्नी इशिका अग्रवाल ने लोक नृत्य वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, विश्वजीत मजूमदार ने खोल वादन के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिशा रिचा कश्यप ने सत्रिया नृत्य वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उपस्थित कलाकार सविता सइकिया भी शामिल हुई, जिन्होंने श्री कृष्ण लीला का रूप प्रस्तुत किया । 7 व 8 सितंबर को बैंकाक में अपना प्रदर्शन करने के बाद हाल ही में अपने गृह जिले पहुंचे समूह का विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें