गुवाहाटी। गत शनिवार की शाम को फैंसी बाजार के एसआरसीबी रोड में पान बाजार ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने सामान से लदे ठेले के अलावा खाली ठेलों के टायरों को हुक के द्वारा पंक्चर करने लगे। इसके अलावा राह चलते ठेलो के टायर भी पंचर करने लगे। इस अवसर पर विरोध करने पर पुलिस व ठेला वालों में कहा सुनी प्रारंभ हो गई। जिसके चलते 11 ठेला चालकों को पुलिस पकड़ के पान बाजार थाने ली गई। पुलिस का कहना था कि एसआरसीबी रोड में स्कूटर की डबल पार्किंग से वैसे ही जाम की समस्या पैदा हो जाती है। उसके ऊपर ठेले वाले तिहरी पार्किंग में ठेला खड़ा करके जाम की समस्या की स्थिति और भी भयंकर कर देते हैं। इन्हें बार-बार समझाने के बावजूद भी वे पुलिस से ही उलझ जाते हैं। पान बाजार पुलिस ने कृष्ण कुमार, रंजीत राय, संजीव यादव, लक्ष्मण यादव, प्रदीप साहू, विजय यादव, अजय यादव, मिथिलेश पासवान, मंजीत यादव, राजीव महतो और लालू यादव नामक 11 ठेला चालकों को पकड़ के पान बाजार थाने में ले जाकर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया। आज उन्हें कोर्ट में हाजिर किया गया जहां न्यायाधीश ने ठेले वालों से पुलिस की ज्यादाती के सबूत मांगे जिसे देने में ठेले वाले असफल रहे। इसी बात के मद्देनजर अगली सुनवाई 12 सितंबर तक टाल दी गई। गुवाहाटी रिक्शा ठेला चालक संघ ने गिरफ्तार ठेले वालों की जमानत के लिए अर्जी दायर की लेकिन सोमवार की शाम तक उन्हें जमानत नहीं मिली। चालक संघ के अध्यक्ष चक्रेश्वर कलिता ने कहा कि जब तक ठेला चालक संघ के सदस्यों को बिना शर्त बरी नहीं किया जाएगा तब तक फैंसी बाजार व अन्य जगहों पर ठेला चालक अपना काम बंद रखेंगे और अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। फैंसी बाजार के प्राय 100 से भी अधिक ठेला चालक सीताराम ठाकुरबाडी के सामने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन में नारे लगाने लगे।
!->
फैंसी बाजार में ठेला चालकों की गिरफ्तारी से धरना प्रदर्शन व ठेला चक्का जाम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें