दो दिवसीय दाधीच जन्मोत्सव का समापन, अरुण गोठेचा बने नए सत्र के अध्यक्ष - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

दो दिवसीय दाधीच जन्मोत्सव का समापन, अरुण गोठेचा बने नए सत्र के अध्यक्ष



गुवाहाटी। पूर्वांचल भारतीय दाधीच परिषद गुवाहाटी के सौजन्य से छत्रीबाडी स्थित परशुराम सेवा सदन में आयोजित दो दिवसीय महर्षि दधीचि जन्मोत्सव के दूसरे दिन यजमान अशोक गोठेचा व उनकी धर्मपत्नी मानवी गोठेचा ने महा रुद्राभिषेक कराया एवं आरती के पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषद की साधारण सभा का आयोजन कार्यवाहक अध्यक्ष रामोवतार रतावा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें चुनाव अधिकारी शिवकुमार मिश्र ने आगामी दो वर्ष के लिए अरुण गोठेचा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम की घोषणा की। इस अवसर पर मंच पर चैयरमेन जय नारायण बहड, जसराज ईटोदिया, बनवारी लाल रुल्याणा,मंत्री राजेश गोठेचा, कोषाध्यक्ष मुकेश जाजोदिया, कार्यक्रम संयोजक रतन रिणवा उपस्थित थे। ओमप्रकाश दहीमा ने साधारण सभा का संचालन किया। इस अवसर पर दाधीच महिला शक्ति ने मंचासीन अतिथियों का दुपट्टा व मोती की माला से सम्मान किया। इसके अलावा महिला शक्ति की सक्रिय कार्यकर्ता महिलाओं को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। दाधीच समाज के उपलब्धि प्राप्त मेधावी छात्रों को एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले समाज के बच्चों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। दाधीच समाज की तरफ से दाधीच महिला शक्ति को कलश यात्रा, मंगल पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार एवं धन्यवाद दिया गया। सभासदों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अरुण गोठेचा का फुलाम गमछा से सम्मान किया। अपने संबोधन में अरुण गोठेचा ने अपने कार्यकारिणी सदस्यों की नामो की घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष (प्रथम) पद के लिए संपत मिश्र एवं उपाध्यक्ष (द्वितीय) रतन रिणवा, सचिव राजेश गोठेचा, कोषाध्यक्ष मुकेश जाजोदिया के नाम की घोषणा की। इसके अलावा गोपाल सूटवाल को 11 सदस्यीय संरक्षण मंडली में दो रिक्त पदों में से एक रिक्त पद पर मनोनीत किया। दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दाधीच महिला समिति की अध्यक्ष मंजू दायमा, सचिव पूजा शर्मा के साथ किरण शर्मा, ममता मिश्र, लता दायमा, हेमलता आसोपा, रिचा मिश्रा, विजयलक्ष्मी रतवा, सोनू गोठेचा, अनीता रतवा, कांता आसोपा, सरिता शर्मा, स्वीटी शर्मा,बीना जाजोदिया एवं कार्यकारिणी के अन्य कई सदस्योंओ ने अपना सक्रिय सहयोग दिया। इसके अलावा दाधीच परिषद की तरफ से बलराज दायमा, मांगीलाल रतावा, कन्हैयालाल शर्मा, श्याम सुंदर करेसिया, संपत मिश्र, चंद्रशेखर ईटोदिया, कमल आसोपा के अलावा अन्य कई सदस्यों ने सक्रिय सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें