लखीमपुर मे बाबा रामदेव पदयात्रा संघ ने निकाली भव्य पदयात्रा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लखीमपुर मे बाबा रामदेव पदयात्रा संघ ने निकाली भव्य पदयात्रा


 राजेश राठी

15 सितंबर को लखीमपुर से गोगामुख तक पदयात्रा की तैयारी शुरु

लखीमपुर। लखीमपुर में बाबा रामदेव पदयात्रा संघ के तत्वाधान में शहर के मध्य स्थित श्री श्री सीतारामजी ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण से नलकटा बाय पास स्थित बाबा रामदेवजी महाराज मंदिर प्रांगण तक हजारों भक्तो ने भजनों पर नाचते झूमते बाबे की ध्वज को लहराते हुए गगनभेदी जयघोषो के साथ एक विशाल पदयात्रा निकाली। ठाकुरबाड़ी मंदिर में रविवार शाम 4:15 बजे हरिराम जी महाराज की ज्योत करने के पश्चात चरमराती धूप के तापमान से अपने तन मन को सेकते हुए इस पदयात्रा में शामिल बाबा रामदेव के भक्तगण इस प्रकार से लीन हो गए की उन्हें अहसास ही नहीं हुआ की पदयात्रा बाय पास स्थित बाबा रामदेवजी महाराज के मन्दिर तक कब पहुंची। मन्दिर पहुंचने पर भक्तो ने मन्दिर में स्थापित नीले घोड़े पर सवार रामदेवजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष ज्योत व आरती की ओर प्रसाद ग्रहण कर आज के इस पदयात्रा कार्यक्रम का समापन किया। मालूम रहे की गत 4 सितंबर से 13 सितंबर तक बाबा रामदेव पदयात्रा संघ द्वारा स्थानीय श्री श्री सीतारामजी ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में रात्रि 8:30 बजे नियमित रूप से बाबा की ज्योत व आरती कर प्रसाद वितरण सुचारू रूप से किया जाता रहेगा। इसके अलावा गत 7 सितंबर की सुबह 6:00 बजे बाबा रामदेव पदयात्रा संघ के तत्वाधान में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरिया, इत्यादि जैसे गगनवेदी जयघोषों के साथ स्थानीय श्री श्री सीतारामजी ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए एक और विशाल पदयात्रा निकाली गई थी जो गणेश मन्दिर प्रांगण में जा कर सिमट गई। जहा पर भक्तो ने पूजा अर्चना कर संघ द्वारा बनाए गए सवामणी प्रसाद का गणपति बप्पा को भोग लगाकर इस कार्यक्रम को विराम दिया। इसके अलावा बाबा रामदेव पदयात्रा संघ के तत्वाधान में आगामी 15 सितंबर की सुबह 4:15 बजे बाबा की ज्योत करने के पश्चात निकलने वाली लखीमपुर से गोगामुख तक इस पदयात्रा की तैयारिया युद्ध स्तर पर की जा रही है। 40 किलोमीटर की दूरी को तय करने वाली इस विशाल पदयात्रा जिसमे बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं हजारों की संख्या में शामिल होने उम्मीद जताई जा रही है उसके सफल आयोजन हेतु बाबा रामदेव जी के भक्तो द्वारा कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से अयोजन करने हेतु पदयात्रा संघ के सह संयोजक रामावतार बजाज ने सभी पदयात्रियों ओर सेवा देने वाले सभी भक्तो से निवेदन किया है कि वे ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित रंजू शाह के व्यवसायिक प्रतिष्ठान रिद्धि सिद्धि इंटरप्राइज से अपनी अपनी टी-शर्ट ओर दुपट्टा ले कर अपना नाम पंजीकरण अवश्य करवाए ताकि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई चूक न हो। इस पदयात्रा को सफल आयोजन हेतु अलग अलग समितियां गठित की गई है जिसमे पंजीकरण समीति, मेडिकल समिती, यातायात व्यवस्था समिती, खाद्य समिती, इत्यादि इत्यादि। श्री रामदेव पदयात्रा संघ ने भक्तो से निवेदन किया है कि लखीमपुर जिले के ठाकुरबाड़ी मंदिर से धेमाजी जिले के गोगामूख स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर तक निकलने वाली इस पदयात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर इस पदयात्रा को सफल बनाने में सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें