गुवाहाटी। गत शनिवार को एसआरसीबी रोड में ट्रैफिक पुलिस और गुवाहाटी ठेला चालक संघ के सदस्यों के बीच कहा सुनी के पश्चात मामला गर्म होते देख पुलिस ने 11 ठेला चालकों को गिरफ्तार कर पान बाजार थाने भेज दिया। इसी बात का विरोध करते हुए सोमवार से गुवाहाटी रिक्शा ठेला चालक संघ के सभी सदस्य हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए। आज दूसरे दिन भी उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन से माहौल खराब ना हो इसी मद्देनजर पान बाजार थाने के प्रभारी भार्गव बोरबोरा ने ठेला चालक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों को समझा बूझकर शांत करके वापस लौटने को मजबूर कर दिया। इन दो दिनों में ठेले से किसी तरह का कोई कामकाज नहीं हुआ। नतीजतन होलसेल व्यापारियों के व्यापार व कामकाज में इसका गहरा असर दिखाई दिया। इस बीच व्यापारी भी मिनी ऑटो के जरिए अपना सामान अन्य जगहों पर भेजते हुए दिखाई दिए। आज के धरने में गुवाहाटी रिक्शा ठेला चालक संघ के अध्यक्ष चक्रेश्वर कलिता ने कहा कि संघ के सदस्यों की बिना शर्त रिहाई की मांग करते हुए हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। गरीब ठेला चालकों की रोजी-रोटी दैनिक मजदूरी से ही चलती है। ऐसे में ठेला चालकों को चार दिनों से हवालात में रखने का मतलब उनके परिवार को भूखे मारना है। पुलिस प्रशासन जल्द ही उन्हें बिना शर्त रिहा करें। ठेला चालक संघ पुलिस अथवा प्रशासन से कोई टकराव नहीं चाहता, नहीं हम माहौल को खराब करना चाहते हैं। ठेला चालकों की दो दिनों की हड़ताल के चलते एसआरसीबी रोड में दो दिनों से जाम की भयंकर समस्या नहीं देखी जा रही है। इसके अलावा डबल पार्किंग भी नहीं देखी गई। सभी स्कूटी पुलिस प्रशासन के डर से आज सिंगल पार्किंग में ही स्कूटी खड़ी करके रखे थे।एकाद जगह अस्थाई रूप से स्कूटीयों की डबल पार्किंग देखी गई।गौरतलब है कि एस आर सी बी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में पर्युषण पर्व प्रारंभ होते ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ती है। जिसमें बड़े बुजुर्ग अपनी गाड़ियों में आकर मंदिर के सामने उतरते हैं। ठेला चालकों की तिहरी पार्किंग के चलते इन बड़े बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जाम की वजह से उनके वाहन मंदिर तक नहीं पहुंच पाते थे।लेकिन आज दोपहर में भी श्रद्धालुओं की गाड़ियों से मंदिर में आना जाना सुचारू रूप से चल रहा था। कहीं भी कोई जाम की समस्या नहीं देखी जा रही थी। लोगों को आशंका है कि ठेला बंद होने की वजह से व्यापारी अब मिनी ऑटो रिक्शा का सहारा लेंगे जो ठेले से भी ज्यादा जाम की समस्या पैदा कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन के कठोर कार्रवाई के चलते एसआरसीबी रोड में जाम की समस्या कल से कुछ कम हो गई। जिस पर कुछ लोगों ने संतोष भी व्यक्त किया। लेकिन दूसरी ओर गरीब ठेले वालों की रोजी-रोटी बंद होने से भी कई लोगों ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त की। आशा व्यक्त की जा रही है कि पुलिस प्रशासन और ठेला चालक संघ के बीच जल्दी ही कोई समझौता होकर इस समस्या का हल ढूंढ लिया जाएगा।
!->
गुवाहाटी: ठेला चालक संघ का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें