मनी ट्रेडिंग के नाम पर विशाल फुकन ने दौलत का पहाड़ खड़ा कर दिया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मनी ट्रेडिंग के नाम पर विशाल फुकन ने दौलत का पहाड़ खड़ा कर दिया



असम में ऑनलाइन ट्रेडिंग ठगबाजो के गिरोह का पर्दाफास होते ही व्यापार जगत में हड़कंप मच गया। ऑनलाइन ट्रेडिंग से ज्यादा मुनाफे का लालच आम जनता को देकर ठगबाजी करने के आरोप में डिब्रूगढ़ पुलिस ने डिब्रूगढ़ के गांधीनगर स्थित एक अपार्टमेंट से एक 22 वर्षीय विशाल फुकन नामक युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया था। कई घंटे की पूछताछ से कई सनसनीखेज बातों का पता पुलिस को लगा। ऑनलाइन ट्रेडिंग करके स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर लोगों का एक महीने में पैसा दोगुना करने का लालच देने वाले विशाल फुकन के घर पर पुलिस लगभग चार घंटे तक अभियान चलाकर उसके लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, विदेशी करेंसी और कई महत्वपूर्ण कागजात को जब्त करके कई मामलों का खुलासा किया। मनी ट्रेडिंग के नाम पर विशाल फुकन ने दौलत का पहाड़ खड़ा कर दिया। उसके दौलत की सूची देखकर जांच कर्ता भी हैरान रह गए। फिलहाल विशाल फुकन डिब्रूगढ़ पुलिस की हिरासत में है। विशाल ने अपनी मुंह बोली बहन सुमी और रिश्तेदारों के नाम पर विलासिता की सामान खरीदने और विलासिता पूर्ण यात्राओं पर काफी पैसे खर्च किए। उसने कबूल किया कि उदयपुर में सुमी की शादी के नाम पर 3 करोड रुपए खर्च किया था। विशाल ने सुमी की शादी में मेहमानों के हवाई किराए पर 33 लख रुपए खर्च किए। उसने डिब्रूगढ़ के बैरागी मठ में 2000 वर्ग फुट का कार्यालय भवन का निर्माण करवाया। इसके इंटीरियर डिजाइन पर 85 लाख रुपए खर्च किए गए। डिब्रूगढ़ शहर के गांधीनगर में प्रभांजलि अपार्टमेंट में 63.25 लाख रुपए में एक फ्लैट भी खरीदा। गुवाहाटी के नारंगी में आइडियल व्यू अपार्टमेंट्स में डेढ़ करोड़ रुपए का फ्लैट खरीदा गुवाहाटी के तरुण नगर में प्रतीक तरुण अपार्टमेंट में 7 करोड रुपए का डुप्लेक्स फ्लैट खरीदा। डिब्रूगढ़ में सुमी बोरा के लिए एक डांस एकेडमी खोल दी। डांस एकेडमी के डिजाइन पर विशाल ने 33 लाख रुपए खर्च किए। डांस एकेडमी के निर्माण के लिए सिग्मा टाइल्स को 10 लख रुपए और साउंड प्रूफिंग के लिए 15 लख रुपए खर्च किए।विशाल ने सुमी बोरा को 76 लख रुपए के हीरे की अंगूठी तोहफे में दी। सुमी की शादी के बाद विशाल ने उसे दुबई की यात्रा उपहार के रूप में दी। इस यात्रा में विशाल, सुमी और फिल्म निर्माता आदित्यम सैकिया शामिल थे। उन्होंने बुर्ज खलीफा के सात सितारा होटल अटलांटिक में तीन दिन बीताये थे। होटल में प्रति रात का किराया 19 लख रुपए था। जिसका कुल खर्च 57 लख रुपए आया। दुबई के एक मॉल में 5 दिनों में डेढ़ करोड़ रुपए की खरीदारी भी थी। विशाल ने अपनी मां को 33 लाख रुपए की एमजी हेक्टर लग्जरी गाड़ी भी दी। सुमी के पति तार्किक बोरा को तोहफे में 45 लख रुपए की लग्जरी फॉर्च्यूनर गाड़ी भी दी। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के एक खाते में विशाल का 700 करोड़ का बैंक लेनदेन भी हुआ। जांच में अन्य राज्यों से भी इस घोटाले के तार जुड़े हुए हैं।विशाल फुकन के एक साथी अभिजीत चंद्र भी डिब्रूगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आ गया। अभिजीत चंद्र लगभग आधे ग्राहकों को लाया था। इस मामले में गिरफ्तार हुए रंजीत काकोटी को पुलिस ने डिब्रूगढ़ अदालत में पेश किया। जहां उसे 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें